Wednesday, December 24, 2025

Bahraich Encounter: रामगोपाल मिश्रा के आरोपियों का मुठभेड़ में लगी गोली

Bahraich Encounter: बहराइच में कुछ दिन पहले दुर्गा विसर्जन के दौरान विशेष समुदाय के लोगों द्वारा रामगोपाल मिश्रा नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में सामने आये आरोपियों को पुलिस और एसटीएफ मुठभेड़ में गोली लग गयी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bahraich Encounter: बहराइच में महसी के महराजगंज क्षेत्र में हालात अब सुधर गए हैं। लेकिन गुरुवार को रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों का पुलिस और एसटीएफ द्वारा एनकाउंटर कर दिया गया है। आरोपियों के नेपाल से कनेक्शन सामने आये हैं। खबर है कि आरोपी नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद पुलिस और उनकी मुठभेड़ हो गयी।

रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी सरफराज के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज और तालिब को पुलिस मुठभेड़ में पैर पर गोली लगी है।उनका एनकाउंटर नेपाल बॉर्डर के पास हांडा बसेहरी नहर के करीब यह एनकाउंटर हुआ है।

आरोपी नेपाल भाग रहे थे

सूत्रों के मुतबाईक दोनों आरोपी अपने तीन साथियों के साथ नेपाल भाग रहे थे। जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होनेंएसटीएफ और पुलिस की टीम पर गोली चलदी। ये दोनों आरोपी नेपाल की बॉर्डर बाइक से पार कर रहे थे। तभी पुलिस के ओर से जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें दोनों आरोपियों के पैर पर गोली लग गयी। दोनों आरोपियों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।

नेपाल से कनेक्शन

मुख्य आरोपी के नेपाल से कनेक्शन बताये जा रहे हैं। यूपी पुलिस और एसटीएफ इस मामले में नेपाल के अधिकारियों से भी संपर्क किया था। वहीं दूसरी ओर गुरुवार को पांचवें दिन इंटरनेट सेवाएं बहराइच में एक बार फिर से बंद कर दी गयी है। पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों से दूर रहें और किसी भी भ्रामक मसाज पर विश्ववास न करें।

Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article