Sunday, October 12, 2025

अयोध्या राममंदिर निर्माण: अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण पूर्ण, नवंबर में ध्वजारोहण समारोह की तैयारी तेज़ – प्रधानमंत्री मोदी के शामिल होने की संभावना

अयोध्या राममंदिर निर्माण: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राममंदिर का निर्माण कार्य आखिरकार पूर्ण हो गया है। लगभग साढ़े चार वर्षों की निरंतर साधना और श्रम के बाद यह दिव्य धाम अपनी सम्पूर्ण भव्यता के साथ तैयार हो चुका है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इसी ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट 23 से 25 नवंबर तक एक वृहद ध्वजारोहण समारोह आयोजित करने जा रहा है।

मंदिर निर्माण की पूर्णता को अविस्मरणीय बनाने के लिए तीन दिवसीय इस आयोजन की तैयारियां बड़े पैमाने पर चल रही हैं। बताया जा रहा है कि इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मिलित होने की संभावना है।

अयोध्या राममंदिर निर्माण: ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय हाल ही में दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री कार्यालय से मिले थे, जहां से आयोजन हेतु पीएम की सहमति प्राप्त हो चुकी है। हालांकि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।

मंदिर निर्माण पूर्ण, अब महाउत्सव की बारी

अयोध्या राममंदिर निर्माण: भूमिपूजन के बाद से लेकर अब तक लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स (TCE) जैसी प्रमुख कंपनियों ने मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाई है।

इनके साथ इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL), केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (CBRI) और उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (UPRNN) भी इस महान कार्य में संलग्न रहे हैं।

अब अक्टूबर के अंत तक समस्त निर्माण कार्य के पूर्ण होने के बाद, नवंबर में यह ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह राममंदिर सहित सात पूरक मंदिरों के शिखरों पर सनातन ध्वजा फहराने के साथ सम्पन्न होगा।

अयोध्या राममंदिर निर्माण: 10 हजार अतिथियों की सूची तैयार, वंचित वर्ग को मिलेगी प्राथमिकता

अयोध्या राममंदिर निर्माण: ट्रस्ट इस आयोजन को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से भी अधिक व्यापक और सर्वस्पर्शी बनाने की तैयारी कर रहा है। आयोजन समिति ने अतिथियों की सूची लगभग तैयार कर ली है। प्रारंभिक योजना में 8,000 लोगों को आमंत्रित किया जाना था, लेकिन अब यह संख्या बढ़ाकर 10,000 अतिथियों तक कर दी गई है।

इस सूची में विशेष रूप से उन श्रमिकों, अभियंताओं और कर्मचारियों को स्थान दिया गया है, जिन्होंने दिन-रात एक कर मंदिर निर्माण में योगदान दिया। साथ ही, समाज के वंचित वर्ग से आने वाले लोगों को भी इस ऐतिहासिक अवसर में शामिल होने का सम्मान मिलेगा।

अयोध्या राममंदिर निर्माण: परिसर सजने लगा, वातावरण बन रहा दिव्य

रामजन्मभूमि परिसर में अब उत्सव का वातावरण बनने लगा है। परकोटे के भीतर स्थित छह पूरक मंदिरों, शेषावतार मंदिर, सप्तमंडपम और कुबेर टीला की ओर जाने वाले मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है।

राममंदिर और परकोटे के मध्य खाली स्थानों पर संगमरमर की फर्श बिछाने का कार्य जारी है। उत्तरी दिशा में पूरा परकोटा बन चुका है, जबकि दक्षिण दिशा में केवल कुछ फीट का निर्माण शेष है। वीआईपी मार्ग पर सुंदर टाइल्स लग चुकी हैं, और मंदिर की लोअर प्लिंथ पर म्यूरल्स (चित्रांकन) लगाने का कार्य तेज़ी से चल रहा है।

एक नए युग की शुरुआत

अयोध्या राममंदिर निर्माण: भूमिपूजन से लेकर अब तक यह यात्रा केवल निर्माण की नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की आस्था, भावना और समर्पण की प्रतीक रही है। अयोध्या का यह आयोजन केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक चेतना और एकता का उत्सव बनने जा रहा है।

23 से 25 नवंबर के बीच होने वाला यह ध्वजारोहण समारोह रामभक्तों के लिए एक ऐसे अभूतपूर्व अध्याय की शुरुआत होगा, जिसकी प्रतीक्षा युगों से की जा रही थी।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article