Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दूसरे दिन मंगलवार को हुए प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन का आगाज ‘पधारो म्हारे देस’ गीत की प्रस्तुति के साथ हुआ। जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर के गांवों से आए 108 बच्चों ने केसरिया पगड़ी पहन कर प्रस्तुति दी तो सभी आनंद से झूम उठे। जेईसीसी के पूरे पंडाल में राजस्थान की लोक, कला और संस्कृति नजर आई। इस अवसर पर ‘प्रदेश में निवेश के अवसर’ एवं ‘प्रवासी राजस्थानी’ थीम पर आधारित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। इसके बाद राइजिंग राजस्थान के मंच पर प्रवासी आए और उन्होंने विकास गाथा के साथ ही राजस्थान में निवेश को लेकर अपनी बात रखी।
राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना सराहनीय : ओढरानी
उद्योगपति अशोक ओढरानी ने कहा कि हम जयपुर में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलेंगे, जो मेड इन राजस्थान होगी। इसके अलावा दुबई की तर्ज पर हम एक इन्वेस्टमेंट पार्क भी खोलने की योजना बना रहे हैं। ओढरानी दुबई में राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप के चेयरमैन हैं। उन्होंने कहा कि आरबीपीजी संगठन यूएई में प्रवासी राजस्थानियों एवं राजस्थान सरकार के मध्य निवेश, सीएसआर सहित अन्य क्षेत्रों के लिए सेतु का कार्य कर रहा है। उन्होंने राजस्थान सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स 2024) निवेश के क्षेत्र में हॉलमार्क है। उन्होंने राजस्थान में व्यवसाय के विस्तार को लेकर रुचि व्यक्त की।
आर्थिक के साथ सामाजिक निवेश भी जरूरी : पीरामल
पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल ने कहा कि आर्थिक निवेश के साथ ही सामाजिक निवेश भी जरूरी है। पीरामल फाउंडेशन राजस्थान सरकार के सहयोग के माध्यम से झुंझुनू सहित राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था है और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। राजस्थान की प्रगति में सभी वर्गों का साथ सुनिश्चित करते हुए समाज सेवा में आगे आना चाहिए।
राजस्थान वीरों की भूमि : निर्मल सेठिया
प्रवासी उद्योगपति एन.सेठिया ग्रुप ऑफ कंपनीज (यूके) के फाउंडर एवं चेयरमैन निर्मल कुमार सेठिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है और इसे साहस और वीरता के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि सफल होने के साथ ही हम सभी को एकता और मानवता को भी अपनाना चाहिए।
पीएम ने हर भारतीय का बढ़ाया मान : बिनोद चौधरी
सीजी कार्प ग्रुप के चेयरमैन एवं नेपाल के संसद सदस्य डॉ.बिनोद चौधरी ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों ने प्रदेश की संस्कृति और विरासत के वाहक के रूप में देश-दुनिया में उद्यमिता के क्षेत्र में विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर मूल भारतीय का दुनिया में मान बढ़ाया है। साथ ही, उन्होंने मारवाड़ियों की उद्यमिता की कुशलता को संजोए जाने के संबंध में सुझाव भी दिए।