Rajasthani Samaj Sammelan in Maharashtra: महाराष्ट्र चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार रैली और सभाएं कर रहे हैं। शनिवार को मुंबई के मलाड (पश्चिम) में आयोजित राजस्थानी समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। साथ ही मलाड पश्चिम से महायुति प्रत्याशी विनोद शेलार को समर्थन देकर विजयी बनाने की अपील की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस चुनाव आते ही झूठ और लूट की दुकान खोल देती है। उन्हें ना तो राज्य और राष्ट्र से प्रेम है और ना ही जनता के हितों से कोई सरोकार। उन्होंने कहा कि महाअघाड़ी गठबंधन नहीं है, बल्की यह ठगबंधन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कांग्रेस की झूठ और लूट की दुकान बंद हो गई है।
‘हमारी सरकार जो करती है, वह करके दिखाती है’
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है। राजस्थान में हमारी सरकार ने 11 माह के अल्पकाल में संकल्प पत्र के 50 प्रतिशत वादें पूरे कर दिए हैं। किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी, 450 रुपए में रसोई गैस सिलेण्डर, पैट्रोल-डीजल की दरों में कमी, सामाजिक सुरक्षा पेन्शन में वृद्धि जैसे कई निर्णय राज्य सरकार की ओर से लिए गए हैं। इससे किसान, महिला, गरीब तथा युवा सहित सभी वर्गों को राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय हुए पेपर लीक प्रकरणों से युवाओं के मन में बहुत हताशा थी। हमने इसे समझते हुए आते ही इन प्रकरणों में लिप्त पाए गए 200 लोगों को गिरफ्तार किया। हमारी सरकार बनने के बाद अब तक एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है।
प्रवासी राजस्थानी अपने राज्य में करें निवेश
भजन लाल ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों ने भी अपनी कर्मठता के दम पर राजस्थान की मिट्टी की खुशबू पूरे विश्व भर में फैलाई है। सामाजिक सरोकार के काम में राजस्थानी सबसे आगे रहते है। प्याऊ बनाने का काम हो या मंदिर के जीर्णोद्धार का अथवा व्यापार में पहचान बनाने का। मारवाड़ियों ने अपने कर्म से ही हर क्षेत्र में अपनी साख बनाई है। मुख्यमंत्री ने प्रवासी राजस्थानियों को 9 से 11 दिसंबर को राजस्थान में आयोजित होने वाले राइजिंग समिट के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि वे राजस्थान में निवेश करें, उनके लिए राजस्थान के द्वार हमेशा खुले है। राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव मदद करेंगी।