Anaya Bangar: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच संजय बांगर के बेटे आर्यन जेंडर चेंज कराने के बाद अब अनाया बांगर बन चुकी है। ट्रांसफॉर्मेशन के बाद उन्होंने हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी और जेंडर रीअसाइनमेंट सर्जरी के बाद अपनी जिंदगी के बारे में बताया। इसी के साथ ही क्रिकेट की दुनिया का काला सच भी।
Table of Contents
Anaya Bangar: यूनाइटेड किंगडम में रहती
पहले अनाया का नाम आर्यन था। वह एक एथलीट हैं और अपने पिता संजय बांगर की तरह क्रिकेट भी खेलती थीं, लेकिन जेंडर रीअसाइनमेंट सर्जरी के बाद उन्हें क्रिकेट करियर में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जानकारी के लिए बता दें कि अनाया आजकल यूनाइटेड किंगडम में रहती हैं। वहीं एक पत्रकार से इंटरव्यू में अनाया ने बताया कि क्रिकेट की दुनिया में ‘टॉक्सिक मर्दानगी’ भरी हुई है।
क्रिकेटरों ने भेजी न्यूड फोटो
बांगर ने ये भी बोला कि जब जेंडर चेंज कराया तो कई बड़े और फेमस क्रिकेटरों ने उनकों अपनी न्यूड फोटो भेजी। एक क्रिकेटर पर आरोप लगाते हुए बताया कि वो व्यक्ति उन्हें सबके सामने गालियां देता था। फिर मेरे बगल में बैठकर मेरी फोटो मांगता था। अनाया ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि जब वो इंडिया में थी तो एक पूर्व क्रिकेटर को अपनी प्रॉब्लमस के बारे में बताया। इस पर उसने मुझसे कहा, चलो कार में चलते है मैं तुम्हारे साथ सोना चाहता हूं।
मां के आलमारी से कपड़े पहनती
अनाया ने इंटरव्यू में बताया कि मुझे यह तब पता चला जब मैं आठ या नौ साल की थी। मैं अपनी मां की अलमारी से कपड़े निकालकर पहनती थी। फिर मैं शीशे में देखती थी और कहती थी, ‘मैं एक लड़की हूं। मैं लड़की बनना चाहती हूं’।’ अनाया ने बताया कि उन्होंने मुशीर खान, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल जैसे जाने-माने क्रिकेटरों के साथ खेला है।
मुझे अपने बारे में सब कुछ छुपाना पड़ता
बांगर ने कहा, ‘मुझे अपने बारे में सब कुछ छुपाना पड़ता था क्योंकि मेरे पिता एक मशहूर हस्ती हैं। क्रिकेट की दुनिया असुरक्षा और टॉक्सिक मर्दानगी से भरी हुई है।’ जेंडर रीअसाइनमेंट सर्जरी के बाद साथी क्रिकेटरों की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर अनाया ने कहा, ‘मुझे सपोर्ट भी मिला है और कुछ उत्पीड़न भी हुआ है।’