Friday, December 5, 2025

Analysis: राजस्थान उपचुनावों में किस सीट पर किसकी प्रतिष्ठा दांव पर?

Analysis: राजस्थान में जल्द ही सात सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। सभी बड़े दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जहां कांग्रेस के लिए ये चुनाव उनकी साख का सवाल है तो वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के चेहरे पर लडे़ जाने वाले ये पहले चुनाव है। ऐसे में आइये जानते है कि कोनसी सीट पर किसी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हर सीट की अपनी एक कहानी है

राजस्थान के 7 सीटों पर होने वाले उपचुनावों में हर सीट पर किसी की सियासी प्रतिष्ठा दांव पर है, और हर एक सीट अपनी एक कहानी है। जैसे खींवसर में आरएलपी के हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल मैदान में उत्तरी है। खींवसर बेनीवाल का गढ़ माना जाता है, और उनकी पत्नी के चुनावी नतीजे आरएलपी का भविष्य तय करेंगे। दौसा में किरोड़ी लाल मीणा और सचिन पायलट की सियासी टक्कर है। यहां असली मुकाबला इन दोनों दिग्गजों का है। भाजपा ने किरोड़ी के भाई जगमोहन को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने पायलट के करीबी डीडी बैरवा पर दांव खेला है।

चौरासी सीट पर बीएपी की प्रतिष्ठा दांव पर है। पिछले चुनाव में संजय राउत ने 69 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी। झुंझुनूं में ओला परिवार की तीसरी पीढ़ी अमित ओला चुनावी मैदान में हैं, जबकि रामगढ़ में जुबैर परिवार की प्रतिष्ठा बेटे आर्यन के हाथ में है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए ये पहली चुनावी परीक्षा है। ये उनके चेहरे पर लड़ा जा रहा पहला चुनाव है। वैसे देखा जाए तो इन सीटों पर सिवाए सलूम्बर सीट के खोने के लिए कुछ है नहीं। इसलिए अगर इन 7 सीटों में से भाजपा 2-3 सीटों पर भी जीतती है तो ये उनके लिए फायदा ही होगा।

जानें किस सीट पर किसका मुकाबला किससे होगा

झुंझुनूं सीट पर कांग्रेस ने अमित ओला को उतारा है, जहां उनका मुकाबला निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राजेंद्र गुढ़ा और भाजपा के राजेंद्र भाम्भू से होगा। यहां त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिलेगा। रामगढ़ में कांग्रेस ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए दिवंगत विधायक जुबेर खान के बेटे आर्यन जुबेर को मैदान में उतारा है, जिनका सीधा मुकाबला भाजपा के सुखवंत सिंह से है। दौसा सीट पर कांग्रेस के डीडी बैरवा का मुकाबला भाजपा के जगमोहन मीणा से होगा, जहां जातिगत समीकरण अहम भूमिका निभा रहे हैं।

देवली-उनियारा में कांग्रेस के केसी मीणा का सामना भाजपा के राजेंद्र गुर्जर से है। खींवसर में आपीईएस सवाई सिंह की पत्नी डॉ. रतन चौधरी का भाजपा के रेवंतराम डांगा के साथ होगा वहीं रालोपा ने अगर अपना उम्मीदवार उतारा तो यहां मुकाबला त्रिकोणीय होगा। सलूंबर में कांग्रेस की रेशमा मीना और भाजपा की शांति देवी मीणा के बीच सीधा मुकाबला होगा। चौरासी सीट पर भी त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिलेगा, यहां कांग्रेस के महेश रौत की टक्कर भाजपा के करीलाल ननोमा और बीएपी के अनिल कटारा से होगी।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article