Saturday, January 31, 2026

अमित शाह असम दौरा, 1715 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ

अमित शाह असम दौरा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंच गए हैं।

गुरुवार (29 जनवरी 2026) देर रात डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर को असम के लिए गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि यह दौरा राज्य के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि गृह मंत्री का आगमन उत्तर असम में विकास, बेहतर शासन और सांस्कृतिक गतिविधियों को नई गति देगा। उन्होंने असम के लिए केंद्र सरकार के निरंतर सहयोग के प्रति आभार भी जताया।

1715 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन

अमित शाह असम दौरा: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार (30 जनवरी 2026) को अमित शाह असम में कुल 1,715 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

डिब्रूगढ़ के खानिकर परेड ग्राउंड में वे एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। गृह मंत्री डिब्रूगढ़ में 284 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले असम विधानसभा के दूसरे परिसर एवं विधायकों के हॉस्टल की आधारशिला रखें।

यह परिसर जिले को राज्य के दूसरे प्रशासनिक केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। परियोजना को 30 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है,

जिसमें विधायकों के लिए हॉस्टल, 800 सीटों वाला सभागार और सुरक्षाकर्मियों के लिए 400 सीटों की बैरक शामिल होगी।

आधुनिक खेल परिसर और वन्यजीव संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा

अमित शाह असम दौरा: 238 करोड़ रुपये की लागत से बने आधुनिक खेल परिसर के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, जिसमें स्विमिंग पूल, फुटबॉल मैदान और इनडोर स्टेडियम जैसी सुविधाएं होंगी।

इसके साथ ही 209 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दूसरे चरण की आधारशिला भी रखी जाएगी, जिसमें 30,000 दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम और एथलेटिक ट्रैक शामिल होगा।

वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में भी अहम पहल करते हुए गृह मंत्री 292 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वन्यजीव स्वास्थ्य एवं अनुसंधान केंद्र की आधारशिला रखीं।

यह संस्थान पशुओं की बीमारियों पर शोध और संरक्षण नीतियों को मजबूत करने में मदद करेगा। इसके अलावा, वे राष्ट्रीय आपदा शमन कोष योजना के तहत राज्य की आर्द्रभूमियों के पुनरुद्धार के लिए 692 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया।

राजनीतिक बैठकों के साथ सांस्कृतिक आयोजनों में करेंगे शिरकत

अमित शाह असम दौरा: डिब्रूगढ़ के कार्यक्रमों के बाद अमित शाह धेमाजी जिले जाएंगे, जहां वे मिशिंग जनजाति के युवा सांस्कृतिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

इसके बाद वे गुवाहाटी पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति और राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि यह पिछले एक महीने में अमित शाह का दूसरा असम दौरा है। यह भी बताया जा रहा है कि राज्य में 126 विधानसभा सीटों के लिए मार्च-अप्रैल में चुनाव होने की संभावना है।

भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी के लक्ष्य के साथ शीर्ष नेतृत्व के नियमित दौरे कर रही है। दौरा पूरा करने के बाद गृह मंत्री पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article