बिहार में गरजे अमित शाह: बिहार में चुनावी प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा वार किया। मधुबनी, पश्चिम चंपारण और मोतिहारी की सभाओं में बोलते हुए शाह ने कहा कि राहुल गांधी का बयान सेना का अपमान है।
“भारत की सेना जाति या धर्म नहीं देखती, वो सिर्फ तिरंगे के लिए लड़ती है। राहुल गांधी को ऐसी बात कहते हुए शर्म आनी चाहिए।”
राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि पिछड़ी जातियों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का न्यायपालिका, निजी क्षेत्र और सशस्त्र बलों में बहुत कम प्रतिनिधित्व है। इसी बयान को लेकर शाह ने उन्हें घेरते हुए कहा कि देश की सेना एक है — न हिंदू, न मुस्लिम, सिर्फ भारतीय।
बिहार में गरजे अमित शाह: “घुसपैठिए बिहार की नौकरियां खा रहे हैं”
बिहार में गरजे अमित शाह: अमित शाह ने अपनी सभाओं में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा भी जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि इन घुसपैठियों ने देश की सुरक्षा और रोजगार दोनों के लिए खतरा पैदा किया है।
“यह चुनाव बिहार को घुसपैठ से आज़ाद कराने का है,” शाह ने कहा।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे उन ताकतों को सत्ता में न आने दें जो “घुसपैठियों को बसाने की साजिश” रच रही हैं।
राजद पर निशाना — “लालू के राज में था जंगलराज”
बिहार में गरजे अमित शाह: शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और महागठबंधन पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार आम बात थी।
“राजग सरकार में किसी बाहुबली के लिए जगह नहीं है,” उन्होंने कहा।
शाह ने व्यंग्य करते हुए कहा कि “मोदी जी ने ‘मखाना बोर्ड’ बनाया, लेकिन अगर लालू–राहुल की सरकार आई, तो वे ‘घुसपैठिया घुसाओ बोर्ड’ बना देंगे।”
“बिहार को फिर से जंगलराज में नहीं जाने देंगे”
बिहार में गरजे अमित शाह: अमित शाह ने दावा किया कि केवल मोदी–नीतीश की जोड़ी ही बिहार में स्थिरता और विकास ला सकती है।
“अगर यह ठगबंधन सत्ता में आया, तो चंपारण मिनी चंबल बन जाएगा,” शाह ने चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने कभी इंदिरा गांधी के भ्रष्टाचार को नहीं बख्शा था, अब वे लालू–राहुल के गठबंधन को भी जवाब देंगे।
विकास का वादा — मंदिर, एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज
बिहार में गरजे अमित शाह: अपनी सभाओं में शाह ने कई विकास योजनाओं का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राजग के दोबारा सत्ता में आने पर —
चंपारण में नया हवाईअड्डा बनाया जाएगा,
बंद पड़ी चीनी मिलों को सहकारी समितियों के माध्यम से फिर से चालू किया जाएगा,
थारू समुदाय के लिए विशेष योजनाएँ शुरू की जाएंगी,
और अरेराज स्थित बाबा सोमेश्वरनाथ मंदिर के पुनरुद्धार पर ₹100 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि सीतामढ़ी में बनने जा रहे भव्य सीता मंदिर का निर्माण किसी हाल में रुकने नहीं दिया जाएगा।

