Monday, January 12, 2026

Amit Shah Future Plans: राजनीति के बाद क्या करेंगे अमित शाह? खुद बताया अपना आध्यात्मिक और कृषि आधारित भविष्य

Amit Shah Future Plans: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 9 जुलाई 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश से आईं सहकारी संस्थाओं की महिलाओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

‘सहकार-संवाद’ कार्यक्रम में उन्होंने न सिर्फ पीएम मोदी की योजनाओं की सराहना की, बल्कि यह भी बताया कि राजनीति से रिटायरमेंट के बाद वे अपना जीवन किस दिशा में ले जाएंगे।

बनासकांठा का ज़िक्र, पानी से लेकर दूध तक की यात्रा

Amit Shah Future Plans: अमित शाह ने अपने संबोधन में गुजरात के बनासकांठा जिले की स्थिति को याद करते हुए कहा कि “जब मैं पैदा हुआ था, तब वहां लोगों को सप्ताह में सिर्फ एक बार नहाने का पानी मिलता था।”

उन्होंने बताया कि बनासकांठा और कच्छ जैसे जिलों में कभी पानी की भारी कमी थी।

लेकिन आज वही क्षेत्र दुग्ध उत्पादन से एक बड़ा बदलाव देख चुका है। एक-एक परिवार सालाना एक करोड़ रुपये तक की कमाई कर रहा है।

रिटायरमेंट के बाद अमित शाह क्या करेंगे?

Amit Shah Future Plans: अमित शाह ने अपने भविष्य की योजना का खुलासा करते हुए कहा कि “राजनीति से रिटायरमेंट के बाद मैं अपना जीवन वेदों, उपनिषदों और प्राकृतिक खेती के अध्ययन को समर्पित करूंगा।”

उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती एक वैज्ञानिक पद्धति है, जो न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि खेती की उत्पादकता को भी बढ़ाती है।

उन्होंने यह भी कहा कि रासायनिक खाद से उगाई गई फसलें स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकती हैं, जबकि प्राकृतिक खेती शरीर को रोगमुक्त रखने में मदद करती है।

‘सहकार से समृद्धि’ मॉडल को बताया गेमचेंजर

Amit Shah Future Plans: अमित शाह ने सहकारिता मंत्रालय की योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ‘सहकार से समृद्धि’ विजन ग्रामीण और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इससे किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं और सहकारी संस्थाओं को नई दिशा मिल रही है।

25 नए बिजनेस मॉडल से जुड़ेंगी सहकारी समितियाँ

Amit Shah Future Plans: कार्यक्रम में एक प्रतिभागी के सवाल का जवाब देते हुए शाह ने बताया कि “हमने प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (PACS) के लिए 25 छोटे बिजनेस मॉडल तैयार किए हैं।”

अब लक्ष्य है कि सभी PACS को इन गतिविधियों से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article