Saturday, August 30, 2025

America: रिपब्लिकन उम्मीदवार वेलेंटीना गोमेज ने कुरान जलाया, बोलीं, “खत्म कर दूँगी इस्लाम”

America: अमेरिका के टेक्सास की 31वीं संसदीय सीट से रिपब्लिकन उम्मीदवार वेलेंटीना गोमेज (Valentina Gomez) इन दिनों सुर्खियों में हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह फ्लेमथ्रोवर गन से कुरान जलाते हुए नजर आ रही हैं।

इस वीडियो को कई प्लेटफॉर्म्स ने बैन कर दिया है, लेकिन ट्विटर (X) पर यह तेजी से फैल रहा है।

ट्रंप की समर्थक और MAGA कैंपेन से जुड़ीं

America: गोमेज रिपब्लिकन पार्टी की वह चेहरा हैं जो डोनाल्ड ट्रंप और उनकी मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) कैंपेन को खुले तौर पर समर्थन देती हैं।

उनका दावा है कि मुस्लिम ईसाई देशों में शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बनते हैं।

उन्होंने अमेरिकी नागरिकों से अपील की है कि वे उनके मिशन में शामिल होकर इस्लाम को देश से पूरी तरह खत्म करने में मदद करें।

वेलेंटीना गोमेज की पृष्ठभूमि

America: गोमेज का जन्म 8 मई 1999 को कोलंबिया के मेडेलिन शहर में हुआ था। साल 2009 में वह अपने परिवार के साथ अमेरिका आकर बस गईं।

पढ़ाई के बाद उन्होंने रियल एस्टेट और फाइनेंस सेक्टर में काम किया और नेस्ले जैसी कंपनियों से भी जुड़ी रहीं।

राजनीति में कदम रखते ही वे विवादों के घेरे में आ गईं।

विवादों से घिरी राजनीतिक पहचान

America: गोमेज ने सार्वजनिक तौर पर कई बार मुस्लिमों, LGBT+ समुदाय, अश्वेतों और इमिग्रेंट्स के खिलाफ तीखे बयान दिए हैं।

मई 2025 में उन्होंने टेक्सास में एक मुस्लिम इवेंट में घुसकर कार्यक्रम रोकने की कोशिश की थी और वहां माइक्रोफोन छीनकर ऐलान किया था कि “टेक्सास में इस्लाम के लिए कोई जगह नहीं है।”

“अमेरिका है ईसाई राष्ट्र”

America: वायरल वीडियो में गोमेज कहती हैं कि उनका उद्देश्य टेक्सास से इस्लाम को हमेशा के लिए खत्म करना है।

उन्होंने यहां तक कहा कि अगर इस्लाम को जड़ से नहीं उखाड़ा गया तो “आपकी बेटियों का बलात्कार होगा और आपके बेटों का सिर कलम कर दिया जाएगा।”

इसके बाद उन्होंने कुरान को जलाकर कैमरे के सामने कहा कि “अमेरिका एक ईसाई राष्ट्र है, मुस्लिमों को 57 इस्लामी देशों में से किसी एक में जाना चाहिए।”

बाइबल और ईसा मसीह का हवाला

America: वीडियो के अंत में गोमेज खुद को ईसा मसीह के बताए रास्ते पर चलने वाली बताती हैं।

एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वह कुरान जैसी किताब के सामने कभी झुकेंगी नहीं, जिसे वह 7 अक्टूबर के नरसंहार और अमेरिकी सैनिकों की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराती हैं।

आगे क्या?

America: टेक्सास में 2026 के चुनाव से पहले वेलेंटीना गोमेज के इस कदम ने अमेरिकी राजनीति को गरमा दिया है।

उनके बयानों से रिपब्लिकन पार्टी को कट्टरपंथी वोटरों का समर्थन तो मिल सकता है, लेकिन दूसरी ओर देश में धार्मिक नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति और गहराने की आशंका भी जताई जा रही है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article