America Elections: आज से अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो जायेंगे। इस बार अमेरिका में होने वाले ये चुनाव बहुत दिलचस्प होने वाले हैं। डेमोक्रटिक पार्टी की कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प के बीच सीधी टक्कर है। इन्हें और ज्यादा रोचक ये बनाता है कि दोनों में से चाहे जो भी जीते इतिहास तो ये चुनाव रचेंगे ही। आइये जानते हैं कैसे
अमेरिका के 2024 में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव इस बार इतिहास तो बनाकर ही रहेंगे। अमेरिका के एक्स प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प तीसरी बार मैदान में हैं, और अगर वो जीतते हैं तो 131 साल में वापसी करने वाले ट्रम्प पहले प्रेजिडेंट होंगे। वहीं, कमला हैरिस, अगर जीतती हैं, तो वो 236 साल में अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनकर हिस्ट्री क्रिएट करेंगी।
पोल्स में दोनों के बीच कांटे की टक्कर
America Elections: अगर पोल्स के आंकड़े देखें तो दोनों में कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है। 513 पोल्स में 263 में ट्रम्प आगे हैं, जबकि 250 में कमला। दिलचस्प बात ये है कि कई महत्वपूर्ण राज्यों में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है। इस बार 15 करोड़ वोटर्स में से 7.5 करोड़ वोट पहले ही डाले जा चुके हैं!
किसके जीतने से क्या बदलाव आएंगे
अगर ट्रम्प जीतते हैं, तो ‘अमेरिका फर्स्ट’ और चीन के प्रति कड़े कदम देखने को मिलेंगे। वहीं, कमला एआई और टेक्नोलॉजी के sector में नए बदलाव ला सकती हैं। पूरे नतीजे 6 नवंबर से आना शुरू होंगे, और ये देखना रोमांचक होगा कि इतिहास किस करवट लेगा – ट्रम्प का कमबैक या पहली महिला राष्ट्रपति!