एयरबस A320: भारत के कई बड़े हवाईअड्डों पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एयरबस A320 परिवार के दर्जनों विमानों को एक साथ ग्राउंड कर दिया गया।
DGCA ने सभी एयरलाइंस को साफ निर्देश दिया है कि जब तक जरूरी तकनीकी अपग्रेड पूरा नहीं हो जाता, कोई भी A320 विमान उड़ान नहीं भरेगा।
इस फैसले का असर तुरंत दिखाई दिया और कई शहरों में फ्लाइट देरी और भीड़ बढ़ने लगी।
सबसे ज्यादा असर दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखा, जहां 60 से ज्यादा विमान खड़े कर दिए गए। मुंबई में भी करीब 26 विमान एक साथ ग्राउंड हुए।
बेंगलुरु, कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में भी यही प्रक्रिया जारी है और A320 विमानों को एक-एक करके तकनीकी जांच और अपडेट के लिए भेजा जा रहा है।
एयरबस A320: क्यों जरूरी पड़ गया यह अचानक अपग्रेड?
यूरोपीय एविएशन सेफ्टी एजेंसी (EASA) और Airbus ने हाल ही में एक अनिवार्य सुरक्षा निर्देश जारी किया।
इस निर्देश के मुताबिक A320 सीरीज के सभी विमानों में तुरंत सॉफ्टवेयर अपडेट करना जरूरी है।
यह अपडेट उड़ान सुरक्षा से जुड़ा है और तकनीकी खराबी की संभावना को कम करता है।
कुछ पुराने विमानों में सिर्फ सॉफ्टवेयर ही नहीं, बल्कि कुछ हार्डवेयर पार्ट्स भी बदलने पड़ रहे हैं।
इसी वजह से यह पूरी प्रक्रिया समय लेने वाली हो गई है और एयरलाइंस को अपने बेड़े में बड़े पैमाने पर बदलाव करना पड़ रहा है।
फ्लाइट संचालन पर सीधा असर
DGCA का आदेश रात में जारी हुआ, इसलिए कई एयरलाइंस सुबह तक पूरी तरह तैयार नहीं थीं।
इसका नतीजा यह हुआ कि कई उड़ानों में देर होने लगी। जैसे-जैसे दिन बढ़ा, देरी और बढ़ती गई क्योंकि एयरलाइंस के एक साथ कई विमान ऑपरेशन से बाहर हो गए।
इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा जैसी एयरलाइंस, जिनके बेड़े में A320 सबसे ज्यादा हैं, इस फैसले से सबसे अधिक प्रभावित हुई हैं।
एयर इंडिया ने दी अपनी जानकारी
एयर इंडिया ने बताया कि उनके इंजीनियर लगातार काम कर रहे हैं ताकि अपग्रेड जल्दी पूरा किया जा सके।
एयरलाइन का दावा है कि उनके बेड़े का बड़ा हिस्सा पहले ही अपडेट किया जा चुका है और बाकी विमान भी जल्द तैयार हो जाएंगे।
फिलहाल एयर इंडिया ने किसी उड़ान को औपचारिक रूप से रद्द नहीं किया है और शेड्यूल में भी ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं।
DGCA का सख्त आदेश
DGCA ने साफ कर दिया है कि जब तक तकनीकी अपडेट पूरा नहीं होता, तब तक A320 विमान उड़ान नहीं भर सकते।
यह फैसला सीधे यात्री सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए इसमें किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।
एजेंसी ने एयरलाइंस को जल्द से जल्द पूरी प्रक्रिया खत्म करने के निर्देश दिए हैं ताकि सामान्य उड़ान संचालन फिर शुरू हो सके।

