Friday, August 29, 2025

AI Compute Portal: भारत का एआई कंप्यूट पोर्टल लॉन्च, DeepSeek से है 9 गुना बड़ा; जानें और क्या हैं विशेषताएं?

AI Compute Portal: भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली में उच्च क्षमता वाला AI Compute Portal लॉन्च किया है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो रिसर्चर्स, स्टार्टअप्स और सरकारी एजेंसियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के लिए हाई-पावर कंप्यूटिंग रिसोर्सेस जैसे कि ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPUs) जैसी चीजें प्रदान करेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, एआई मॉडल्स को डेवलप करने के लिए आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और अब उनका रिव्यू किया जा रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दुनिया के सबसे बड़े AI कंप्यूट इंफ्रास्ट्रक्चर में से एक

बता दें कि गत साल यानी 2024 में भारत सरकार ने इंडिया एआई मिशन (India AI Mission) के तहत देश की एआई क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 10,300 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। इस परियोजना के सबसे अहम हिस्सों में से एक 18,693 GPUs के साथ एक शेयर कंप्यूटिंग सुविधा देना है, जो दुनिया के सबसे बड़े AI कंप्यूट इंफ्रास्ट्रक्चर में से एक है। यह क्षमता DeepSeek AI मॉडल के कंप्यूटिंग पावर से लगभग 9 गुना अधिक है और ChatGPT के कंप्यूटिंग पावर का दो-तिहाई है।

10 हजार ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स लॉन्च

AI Compute Portal: भारत सरकार ने AI कंप्यूट पोर्टेल के जरिए 10 हजार GPUs (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स) लॉन्च की हैं और भविष्य में इनकी संख्या और भी बढ़ सकती है। इस इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने का उद्देश्य भारत की अलग-अलग भाषाओं और कल्चरल लैंडस्केप के अनुसार एआई टेक्नोलॉजी का डेवलपमेंट करने में मदद करना है।

ओपन जीपीयू मार्केटप्लेस भी शुरू

इसके अलावा भारत ने एक ओपन जीपीयू मार्केटप्लेस भी शुरू किया है, जिससे हाई परफॉर्मेंस वाले कंप्यूटिंग रिसोर्सेज़ को आसानी से एक्सेस मिल सके। इस पहल का उद्देश्य बड़ी-बड़ी कंपनियों के बजाय, स्टार्टअप्स और रिसर्चर्स जैसे छोटे यूज़र्स तक भी इस रिसोर्स को उपलब्ध कराना है, ताकि इस किसी को बराबर मौके मिल सके।

AI Conference: फ्रांस में PM मोदी ने दुनिया को बताए अपने इरादे, कहा- ‘अपना LLM तैयार कर रहा भारत’; जानें क्या है LLM?

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article