Tuesday, April 29, 2025

Ahmedabad: बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या के खिलाफ सरकार का एक्शन, 50 बुलडोजर और 36 डंपर तैनात

Ahmedabad: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है और उसने अवैध रूप से देश में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में गुजरात के अहमदाबाद शहर के शाहआलम इलाके के पास स्थित चंदोला तालाब क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Ahmedabad: मिनी बांग्लादेश

प्रशासन ने अवैध रूप से बसाई गई इस बस्ती को खाली कराने के लिए 50 बुलडोजर और 36 डंपर तैनात किए हैं। यह इलाका ‘मिनी बांग्लादेश’ के नाम से बदनाम है, जो करीब 1200 हेक्टेयर में फैला हुआ है। यहां अपराध की घटनाएं आम हैं और एक गली का नाम तो ‘बंगालीवास’ तक पड़ गया है, जहां पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से आए अवैध मुस्लिम प्रवासी कई सालों से रह रहे हैं।

आलीशान फार्महाउस ध्वस्त

कार्यवाही के दौरान प्रशासन ने 18,000 वर्ग फुट में बने एक आलीशान फार्महाउस को भी ध्वस्त कर दिया है। यह फार्महाउस भी अवैध रूप से निर्मित था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि तोड़फोड़ की कार्रवाई बिना किसी कानूनी नोटिस या प्रक्रिया के की जा रही है। वहीं इसको लेकर प्रशासन और पुलिस का दावा है कि इस पूरे अभियान में सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।

143 बांग्लादेशी नागरिक

पिछले दो दिनों में पुलिस ने इस क्षेत्र से 890 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनमें से 143 बांग्लादेशी नागरिक पाए गए हैं। इनके पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य भारतीय दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से कई लोग धाराप्रवाह गुजराती भी बोलते हैं, जिससे अंदेशा है कि वे लंबे समय से गुजरात में रह रहे थे।

लल्ला बिहारी ने बसाया

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इन बांग्लादेशियों को अवैध रूप से बसाने के पीछे अजमेर निवासी एक व्यक्ति, लल्ला बिहारी का हाथ है। बताया जा रहा है कि वह प्रति परिवार 10 से 12 लाख रुपये लेकर इन्हें बसाता था और फर्जी दस्तावेज भी बनवाकर देता था।

सबसे बड़ा डिमोलिशन

सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह अब तक का भारत का सबसे बड़ा डिमोलिशन ड्राइव बताया जा रहा है। सरकार की ओर से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि वह अब इस मुद्दे पर कोई रियायत नहीं देने जा रही और देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए सभी अवैध घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Massacre: “आतंकियों को लाल चौक पर खड़ा कर गोलियों से भूना जाए” बेटे को खो चुकी मां की करुण पुकार

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article