Agniveer Bharti: अर्धसैनिक बलों CRPF, CISF, BSF, ITBP और असम राइफल्स के लिए निकलने वाली नियुक्तियों में 10 फीसदी सीटें पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगी। इस आशय की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से की गई है। हालांकि यह योजना कब से लागू हो रही है, इसकी अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन गृह मंत्रालय की ओर से यह तैयारी का जा रही है।
विभिन्न मीडिया रिपोर्टस में छपी खबर के मुताबिक अग्निवीरों की नियुक्ति को लेकर CISF महानिदेशक नीना सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों की भर्ती के संबंध में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसके तहत सीआईएसएफ भी पूर्व अग्निवीरों की भर्ती की प्रक्रिया तैयार कर रहा है।’
आरक्षण के अलावा उम्र में भी मिलेगी छूट
सीआईएसएफ प्रमुख नीना सिंह ने कहा कि इसका फायदा न केवल पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा, बल्कि सीआईएसएफ के लिए भी यह काफी फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि सीआईएसएफ को प्रशिक्षित कर्मचारी मिलेंगे। अग्निवीरों को सीआईएसएफ बीएसएफ समेत अन्य पैरामिलिटी फोर्सेज की भर्तियों में पूर्व अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण तो मिलेगा ही इसके साथ फीजिकल टेस्ट में भी उन्हें उम्र में छूट दी जाएगी। पहले वर्ष में आयुसीमा में छूट 5 साल के लिए है और अगले वर्ष में आयु में 3 साल की छूट होगी।
और कहां कहां मिलेगी अग्निवीरों को नौकरियां
अग्निवीर अपनी चार साल की नौकरी करने के बाद कई अन्य सरकारी नौकरियों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। केंद्र सरकार के कई अन्य विभागों में होने वाली भर्तियों में सीटें आरक्षित रहेंगी। जानें कहां-कहां मिलेगी नौकरी…
- रक्षा मंत्रालय में भी अग्रिवीरों को नौकरी का मौका मिलेगा। रक्षा मंत्रालय के तहत होने वाली सभी भर्तियों में 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा।
- यूपी पुलिस में भी अग्निवीरों को प्राथमिकता मिलेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ इसको लेकर पहले ही घोषणा कर चुके हैं।
- अग्निवीरों को कोस्ट गार्ड और डिफेंस सिविलियन के पदों पर होने वाली भर्तियों में भी वरीयता दी जाएगी।
- इसके अलावा डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग की 16 कंपनियों में होने वाली नियुक्तियों में भी आरक्षण दिया जाएगा।
- अग्निवीरों को रिटायर होने के बाद उत्तराखंड पुलिस में भी नौकरियां मिलेंगी। यहां उन्हें आयुसीमा में छूट भी मिलेगी।