प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया के निमंत्रण पर ब्रुनेई पहुंचे है । वह इस दौरा पर जाने वाले पहले भारतीय पीएम बन चुके हैं।
पी एम मोदी आज ब्रुनेई दौरे पर है। वह सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया के निमंत्रण पर दारुस्सलाम पहुंचे है । पीएम मोदी की ब्रुनेई यात्रा किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।
ब्रुनेई के बाद पीएम मोदी 4-5 सितंबर के बीच सिंगापुर जाएंगे। वह सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर वहां पहुंचेंगे। मगर सबसे ज्यादा चर्चा पीएम के ब्रुनेई दौरे की हो रही है।
क्यों है इतना ख़ास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्रुनेई दौरे के इतनी चर्चा होने के कई कारण है, पहला की नरेंद्र मोदी यह दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री है और दूसरा यह की इस मुलाकात में काफी एहम मुद्दों पर बात हो सकती है। जैसे
1 सेमीकंडक्टर सहयोग: पीएम मोदी वहां के सुल्तान के साथ बातचीत में सेमीकंडक्टर क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की संभावना पर चर्चा करेंगे।
2. द्विपक्षीय व्यापार और निवेश: भारत ने ब्रुनेई के हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में लगभक 270 मिलियन डॉलर का निवेश कर रखा है । पीएम इस दौरे में वहां के सुल्तान से प्राकृतिक गैस की कमी पूरी करने के लिए निवेश को और बढ़ाने पर वार्तालाब करेंगे।
3. हाइड्रोकार्बन और प्राकृतिक गैस आयात: भारत में हाइड्रोकार्बन का इम्पोर्ट ब्रुनेई से होता है। फिलहाल भारत प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बढ़ाने पर जोर दे रहा है,इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान इस मुद्दे पर सुल्तान से खास चर्चा करेंगे।
4. म्यांमार के हालात पर बात: पीएम मोदी सुल्तान हसनल बोल्किया के साथ म्यांमार की स्थिति पर भी चर्चा करेंगे।
कौन है ब्रुनेई के सुल्तान ?
ब्रुनेई के सुल्तान का नाम हसनल बोल्किया है। इनकी गिनती दुनिया के अमीर लोगों में करी जाती है। यह अपनी
लग्जरी लाइफ के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। इनका महल कई एकड़ में फैला है और यह इतना लक्ज़री है की इसमें सोने के बेसिन लगे हैं और महल के गुंबद को 22 कैरेट सोने से सजाया गया है। इसके अलावा उनकी कार, प्लेन पर भी सोना लगाया गया है। सुल्तान के प्राइवेट प्लेन को उड़ने वाला महल कहा जाता है क्युकी इसमें इतना सोना लगा है की ये अंदर से पूरा पीला है।