Yogi Adityanath’s Sanatani statement in Agra: यूपी विधानसभा उप चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर वो सियासी चाल चल रहे हैं, जिससे हिंदू वोट बैंक को एक किया जा सके। इसी क्रम में उन्होंने अब बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर कहा है कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’. एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद विपक्ष तिलमिला गया है।
योगी के बयान पर विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया आई है। समाजवादी पार्टी ने इसे बंटवारे वाला बयान बताया तो असदुद्दीन ओवैसी ने भी कड़ा ऐतराज जताया हैं। हालांकि साधु-संतों ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि अगर सनातनी एकजुट न हुए तो बांग्लादेश जैसे हालत बनते देर नहीं लगेगी।
राष्ट्र तभी मजबूत होगा, जब हम एकजुट रहें
जन्माष्टमी के मौके पर आगरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हुईं गलतियां भारत में नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आगरा में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता, राष्ट्र तभी मजबूत होगा, जब हम सब एकजुट रहेंगे। बंटेंगे तो कटेंगे।” मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। एक रहेंगे-नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे।’
अखिलेश, ओवैसी ने जताई आपत्ति
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पलटवार किया और कहा कि वे प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। कम से कम उन्हें प्रधानमंत्री का रोल नहीं अदा करना चाहिए। किस देश से कैसा संबंध रखना है ये फैसला केंद्र सरकार का है। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली वाले उन्हें समझाएंगे। उधर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की भी प्रतिक्रिया आई। उन्होंने कहा कि सीएम योगी समाज को विभाजित कर रहे हैं। वो जानते हैं कि बीजेपी उन्हें हटाना चाहती है। इसलिए वे ऐसा बयान देकर मुसलमानों को निशाना बना रहे हैं।