Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब अचानक से टर्मिनल-1 की छत गिर गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई है और कई गंभीर रूप से घायल हो गए है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह 5 बजे की है।
Terminal-1 का 2009 में हुआ था निर्माण
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू Delhi Airport का दौरा करने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और घायलों को सरकार की तरफ से 3 लाख रुपये दिए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट का जो हिस्सा ढहा है उसका निर्माण 2009 में हुआ था। साथ ही जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था वो हिस्सा नहीं गिरा है।
Delhi Airport हादसे की जांच के लिए टीम का गठन
दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल वन पर हुए हादसे की जांच के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक टीम का गठन किया है। यह टीम हादसे की जांच करेगी। आज सुबह हुए हादसे पर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू नजर बनाए हुए हैं। जहां पर छत गिरी है वहां पर खड़ी कारें जमीन से चिपक गई है।