गर्मियों के दिनों में मक्खियां आतंक मचाए रहती है। अगर आपके भी घर में मक्खियों ने आतंक मचा रखा है तो जानें की यह मक्खियां आखिर घर में आती क्यों है और इससे बचने के लिए आप क्या कर सकते हैं।
इन दिनों घर के कोने-कोने में मक्खियां दिखाई देती है और इन्हें रोकना बेहद मुश्किल काम है। लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल तब होती है जब आप खाना खाने बैठे और आपकी प्लेट में मक्खियां बैठने लगे। मक्खियों बाथरूम से लेकर किचन की गंदगी तक सब में बैठी होती हैं और इनका आपकी प्लेट में आना संक्रमण का खतरा कई ज्यादा गुना बढ़ा देता है और इससे घर के लोग बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। इससे बचने के लिए आप केमिकल वाले प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन इसके भी कई आपको कई साइड इफेक्ट्स झेलने पड़ सकते हैं। लेकिन अगर आपको मक्खियों के आने की वजह पता रहेगी तो आपको इन्हें दूर रखने में मदद मिल सकती है।
क्या वजह होती है घर में मक्खियों के आने की?
खाने पीने के सामानों को खुला छोड़ना
आप अपने घर में खाने के समान या फलों को खुला छोड़ देते हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं करें क्योंकि इनकी खुशबू से मक्खियां आकर्षित होती है और आपके घर में चली आती है।
गंदगी और नमी वाली जगह का ध्यान रखें
अगर आप ध्यान देंगे तो आपको पता चलेगा की किचन में नीचे या नमी वाली जगह पर मक्खियों ज्यादा होती है ऐसे में नमी वाली जगह को साफ रखें और वहां पर नींबू विनेगर जैसे स्मेल वाली चीजों को स्प्रे कर दें।
कचरा फैला होना और घर में ज्यादा कचरा होना
घर के डस्टबिन को हमेशा खाली रखें। अगर घर में कचरा ज्यादा है तो बड़ा डस्टबिन रखें और ढक्कन वाले डस्टबिन का उसे करें। ध्यान रखें कि आपके घर में जितना भी कचरा है वह एक ही जगह पर हो ना की जगह-जगह फैला हो।
आसपास नाला या पाइप्स का होना
आपके घर के आसपास खुली नालियां बहती है तो इससे यहां मक्खियां पनपने लगeती हैं। पाइप की स्मेल से मक्खी आकर्षित होती है और वह चली आती है।
सब्जियों और फलों का सड़ना
आपके घर में रखी फल और सब्जियों का ध्यान रखें। सड़े हुए फल और सब्जियों की खुशबू से मक्खियां जल्दी आकर्षित होती है।
जाने मक्खियों से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका वह भी बिना केमिकल के
सिरका और डिश soap की मदद से सॉल्यूशन बनाएं और अपने किचन में इसका इस्तेमाल करें। इसे बनाने के लिए एक कप एप्पल साइडर विनेगर में कुछ बंदे डिश शॉप की डाल दें।इस सॉल्यूशन को किचन की उन जगहों पर रख दें जहां पर किचन में सबसे ज्यादा मक्खियां आती है।सिरके की गंध से मक्खियों खिंची चली आती है और फिर सिरके में डूब कर मर जाती है और कहीं जा नहीं पाती।