#MELODI MOMENT, G-7 Summit 2024: हाल ही में G7 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी इटली पहुंचे। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को हमारा आधा भारत भाभी कहता है, और जब ये दोनों मिले भी नहीं थे तब ही से x पर #melodi ट्रेंड कर रहा था। जब ये मिले तो कुछ इस तरह तेजी से इनकी ली गयी सेल्फी और वीडियो वायरल हो रहा जिसमे वो सभी meme pages और #melodi टीम को हेलो बोलते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री पीएम मोदी 13 जून को G-7 समिट में हिस्सा लेने पहुंचे थे। तीन बाद आज 15 जून को पीएम मोदी भारत लौट आये हैं। इस दौरान सभी देशों ने अपनी अर्थव्यवस्था जैसे कई अहम मुद्दों पर बात की। इन सब में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा जो वायरल हो रहा है वो है जॉर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी की मुलाकात के फोटोज और वीडियोस।
#MELODI MOMENT: देखें ये वायरल वीडियो, जॉर्जिया ने x हैंडल पर किया शेयर
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपने x पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा “Hi friends, from #Melodi” जिसने इंटरनेट पर सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं।
Hi friends, from #Melodi pic.twitter.com/OslCnWlB86
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) June 15, 2024
दोनों की ये सेल्फी भी खूब चर्चा में
उनकी भारत वापसी के बाद अब दोनों की ली गयी ये सेल्फी भी खूब वायरल हो रहे हैं। इस सेल्फी में दोनों बहुत खुश नजर आ रहे है। ऐसा लगता ही जैसे “match made in heaven” है जैसे प्रतिक्रियाएं लोग इस सेल्फी के नीचे कमेंट सेक्शन में दे रहे हैं। इस समिट में इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमस्ते कर उनका स्वागत किया था। इसके बाद उनकी नमस्ते करते हुए फोटो भी सोशल मीडिया पर छा गयी थी।
PM Narendra Modi and Italy’s PM Giorgia Meloni’s selfie on the sidelines of the G7 summit, in Italy. pic.twitter.com/wE1ihPHzeq
— ANI (@ANI) June 15, 2024
इटली की प्रधानमंत्री को पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, ‘भारत को G7 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए Invite करने और सभी शानदार व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद’।
Ho avuto un ottimo incontro con la PM @GiorgiaMeloni. L’ho ringraziata per aver invitato l’India a partecipare al G7 e per la meravigliosa organizzazione. Abbiamo discusso di come rafforzare le relazioni Italia-India in settori quali commercio, energia, difesa, telecomunicazioni… pic.twitter.com/ObB3ppTQiX
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2024
G-7 में कई नेताओं से मिले पीएम मोदी
इस समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस, तुर्किये के जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला,राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। इस बार जी-7 शिखर सम्मेलन में सात देशों ने हिस्सा लिया। वो देश थे ब्रिटेन, अमेरिका,फ्रांस, जर्मनी, इटली, कनाडा और जापान।
ये भी पढ़ें: J&K: तीनों सेना प्रमुख, IB व R&AW के मुखिया, NSA, LG… कश्मीर में ‘बड़े एक्शन’ की तैयारी