Monday, July 7, 2025

Rajasthan: पढ़ें राजस्थान की बड़ी खबरें, जानें कहां क्या हुआ ?

Rajasthan: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी आज खनन समीक्षा बैठक लेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे. आज होने वाली इस अहम बैठक में केंद्र व राज्य के सभी शीर्ष खनन अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में नीलाम ब्लॉकों में शीघ्र खनन कार्य शुरू करने की स्थिति की समीक्षा होगी.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पर्यावरणीय पूर्वानुमति, वन संरक्षण और भूमि वर्गीकरण अहम एजेंडे होंगे. चारागाह भूमि से अनापत्ति प्रमाण पत्र और CTO/CTE अनुमतियों पर चर्चा होगी.  डीएमएफ ऑडिट और एनएमईटी फंड से जुड़े बिंदु भी एजेंडे में शामिल होंगे.

बैठक में प्रमुख खनिज घोषित करने पर विचार होगा. केंद्र और राज्य के बीच लंबित खनन मसलों पर महत्वपूर्ण निर्णय हो सकता है.

Table of Contents

Rajasthan: CM ने की खान विभाग की समीक्षा, राजस्व वृद्धि

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खान एवं पेट्रोलियम विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक की, जिसमें विभाग के राजस्व संग्रह, खनन क्षेत्र में गतिविधियों की प्रगति, प्रशासनिक सुधारों और लंबित बजटीय घोषणाओं के क्रियान्वयन पर गहन चर्चा हुई.

बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रस्तुतिकरण दिए, जिसमें बीते वर्षों के प्रदर्शन और आगामी लक्ष्यों का विस्तृत ब्यौरा शामिल था. मुख्यमंत्री ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

वर्ष 2024-25 के आंकड़ों के अनुसार, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड से सर्वाधिक राजस्व प्राप्त हुआ है, इसके बाद आर.सी.सी./ई.आर.सी.सी. और गौण खनिजों का स्थान है. विभाग ने बजरी के उत्खनन और एम-सैंड के उपयोग को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया, जिससे राजस्व में और वृद्धि की जा सके।

बारिश ने जेडीए और निगम अधिकारियों की पोल खोली

राजधानी में मानसून की पहली बारिश ने जेडीए और निगम अधिकारियों की पोल खोल दी है। घटिया क्वालिटी की वजह से राजधानी के पॉश इलाकों में बनी सड़कें तक टूटी गई हैं। सड़कों पर 6-6 इंच के गड्‌ढे हो गए हैं। इन गड्‌ढों में आए दिन वाहन फंस रहे हैं।

गड्‌ढों में वाहन के चलने की वजह से लोगों की कमर में दर्द हो गया है। तीन महीने पहले जिन सड़कों पर वाहन सरपट दौड़ लगाते थे, बारिश के बाद उन सड़कों में हुए गड्‌ढों में गोता लगा रहे हैं। शहर में करीब 630 किलोमीटर सड़कें विभिन्न कारणों से खोदी, लेकिन मरम्मत सिर्फ 176 किमी की हुई.

इस वजह से शहरवासियों को अब सड़कों पर चलने में डर लगने लगा है. हालांकि राजधानी में कुछ ऐसी जगह हैं, जहां सड़क 6 माह से टूटी है. कुछ जगह ठीक मानसून से पहले तो कुछ जगह मानसून के दौरान भी रोड खोदी गई.

इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है’ फिलहाल निगम प्रशासन को सख्त रुख अपनाने की आवश्यकता है, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सकें.

गजेंद्र सिंह शेखावत पर पलटवार करते हुए बोले गहलोत

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच जुबानी जंग जारी है। केंद्रीय मंत्री ने गहलोत पर उनकी मां का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत अब माफी मांग रहे हैं लेकिन वे माफ नहीं करेंगे क्योंकि गहलोत ने उनकी स्वर्गीय माताजी पर आरोप लगाए थे।

गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर पलटवार करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि माफी मांगने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। गहलोत ने कहा कि वे माफी क्यों मांगेंगे गुनाह तो गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया था।

उनकी वजह से सैकड़ों लोगों के करोड़ों रुपए डूब गए। गहलोत ने कहा कि आज स्वर्ग में गजेंद्र सिंह की माताजी भी सोचती होगी कि उनके नाम पर लोगों को झांसे में लिया गया।

सोने-चांदी के ताजिए, 11 हाथियों के साथ निकला मुहर्रम जुलूस

इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व पर रविवार को राजधानी जयपुर में ढोल-ताशों की मातमी धुनों के बीच ताजियों के जुलूस निकाले गए.

यह जुलूस शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों जैसे शास्त्री नगर, झोटवाड़ा, हसनपुरा, तोपखाना, घाटगेट, रामगंज, जालूपुरा, हमीद नगर और आदर्श नगर से निकले. ये सभी ताजिये चांदपोल, छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ होते हुए रामगढ़ मोड़ स्थित कर्बला मैदान पहुंचे जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

हालांकि देर रात तक शहर के अन्य इलाकों से ताजियों का काफिला कर्बला पहुंचता रहा. परकोटे क्षेत्र में ताजियों के जुलूस के मद्देनजर प्रशासन ने यातायात को डायवर्ट कर दिया था. बड़ी चौपड़ और आसपास के क्षेत्रों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. जुलूसों के साथ पुलिस टीमें लगातार तैनात रहीं.

एडहॉक कमेटी के कन्वीनर कुमावत ने संभाला पदभार

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के नवनियुक्त कन्वीनर डीडी कुमावत ने आज पदभार संभाल लिया है. कमेटी के सदस्य धनञ्जय सिंह खींवसर, पिंकेश पोरवाल, आशीष तिवाड़ी और मोहित यादव की मौजूदगी में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद डीडी कुमावत ने पदभार ग्रहण किया.

उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सहकारिता मंत्री गौतम दक और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सभी लोगों और 33 जिला क्रिकेट संघों को साथ लेकर प्रदेश में क्रिकेट को बेहतर बनाने का प्रयास होगा.

राजस्थान के अच्छे क्रिकेटर इंटरनेशनल मैचों में और आईपीएल में खेले, यह प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा, क्रिकेट के मैदान पर सिर्फ क्रिकेट ही होगा, किसी प्रकार की राजनीति और विवाद नहीं होगा. पहले जो भी विवाद रहे होंगे. अब सभी वाद-विवाद खत्म हो गए हैं. अब सिर्फ क्रिकेट पर फोकस होगा.

मोहर्रम जुलूस देखकर लौट रहे नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या

चूरू में मोहर्रम जुलूस देखकर लौट रहे नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। मौके पर आरएसी, कोतवाली, सदर और महिला थाना की पुलिस तैनात है। मारपीट का एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें नाबालिग से मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया- शाहरुख अपने दोस्तों के साथ मोहर्रम का जुलूस देखने गया था। लौटते समय शाम साढ़े 4 बजे जब शाहरुख सफेद घंटाघर के पास पहुंचा तो कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद एक दर्जन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट के बाद शाहरुख अचेत हो गया। आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए। वहां मौजूद युवक उसे डीबी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

करप्शन केस में फंसे IAS, शिकंजा कसने की तैयारी

राजस्थान में भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए गए अफसरों पर अब सरकार ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। करीब 8 करोड़ के राशन घोटाला की आरोपी रिटायर्ड IAS निर्मला मीणा की सरकार पेंशन रोकेगी। इसके लिए कार्मिक विभाग को सिफारिश (अनुशंसा) की गई है।

सरकार के इस निर्णय के बाद भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे एक दर्जन रिटायर्ड आईएएस अफसरों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। निर्मला मीणा पर हुए इस एक्शन के बाद उन अफसरों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं,

जो घूसकांड में फंसे लेकिन अब रिटायर हो गए हैं। कई अफसर कोर्ट से बरी हो चुके हैं, लेकिन कुछ के खिलाफ अभी मामले चल रहे हैं।

राजनीति में इंसान कब बदल जाए कोई भरोसा नहीं

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में जल संसाधन राज्य मंत्री रहे प्रो सांवरलाल जाट की अजमेर के सिरोंज गांव में प्रतिमा का अनावरण किया गया. सांवरलाल जाट का 2017 में लंबी बीमार के बाद 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं. वसुंधरा राजे ने सिरोंज में पूर्व मंत्री सांवरलाल जाट की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखी है.

ICAI ने जारी किया CA फाइनल 2025 का रिजल्ट

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने CA मई 2025 फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार देशभर में टॉप टेन में राजस्थान का नाम भी शामिल हुआ है. जयपुर के हर्ष गर्ग ने ऑल इंडिया 7वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है.

बता दें कि ICAI ने रविवार ( 6 जुलाई) को रिजल्ट जारी किया है. जयपुर के हर्ष के अलावा सुभाष नगर निवासी नारायण गगड़ ने 20वीं रैंक हासिल की है. इन दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है.

बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़कर पहुंचा 313.82 RL मीटर

बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़कर 313.82 RL मीटर पहुंच गया है. बांध में कुल भराव क्षमता का 27.045 TMC पानी है. बांध में कुल भराव क्षमता का 69.88% पानी है. बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी 2.90 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है.

बांध पर अब तक 319 MM बारिश दर्ज हुई है. त्रिवेणी से बिल्कुल धीमी पड़ी बांध में पानी की आवक हुई है. पिछले 12 घंटे में मात्र 2 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है.

विजया रहाटकर ने सिरोही में सारणेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा अर्चना

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष, विजया रहाटकर, अपने परिवार के साथ सिरोही जिले के आराध्य देव सारणेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन और पूजा करने पहुंचीं। इस अवसर पर उन्होंने देश की खुशहाली और समृद्धि के लिए कामना की।

राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुम्बाराम चौधरी, और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान, राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष को चुनरी ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।

सिरोही नगर मंडल की ओर से उन्हें सारणेश्वर महादेव की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया। भा.ज.पा. पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने विजया रहाटकर का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें साफा, माला और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।

डीग में क्षेत्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह, गृह राज्य मंत्री ने किया दौरा

गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य विभाग राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म और राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष तथा ओएसडी लोकसभा अध्यक्ष श्री राजीव दत्ता ने रविवार को नगर विधानसभा क्षेत्र की जनुथर तहसील में आयोजित क्षेत्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह और नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर, श्री बेढ़म ने ग्राम नगला देशवाल का भी दौरा किया। जहां ग्रामवासियों द्वारा उन्हें हार्दिक अभिनंदन किया गया और उनका स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में,

ग्रामीणों ने अपने नेता का स्वागत करते हुए विभिन्न सामाजिक और विकास कार्यों पर चर्चा की और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया।

तेज रफ्तार ने मादा पैंथर की ले ली जान

राजस्थान के सिरोही में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी की आंखों में आंसू ला दिए हैं. शहर के बारीघाटा हनुमान मंदिर और बालदा के बीच फोरलेन हाईवे पर एक तेज रफ्तार वाहन ने पैंथर को कुचल दिया.

जिसके बाद सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. और भीड़ में से किसी ने हादसे की सूचना एनएचएआई (NHAI) की टीम, पुलिस और वनकर्मियों को दी. हादसे की सूचना मिलते ही एनएचएआई की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया,

ताकि ट्रैफिक जाम न हो. उसके बाद करीब एक घंटे की देरी से पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत पैंथर के शव को अपने कब्जे में लिया और रवाना हो गई.

बूंदी में ट्रैक्टर चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

बूंदी डाबी पुलिस थाना ने ट्रैक्टर चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी किया गया ट्रैक्टर और उस पर लगी कम्प्रेशर मशीन भी बरामद की है।

डाबी थानाप्रभारी हेमराज शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने दो दिन में आरोपियों को नाहरगढ़, जिला बारां से गिरफ्तार किया। आरोपी सोनू और बंटी ने मिलकर ट्रैक्टर चोरी कर लिया था।

थानाप्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया कि यह घटना 2 जुलाई 2025 को हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा।  

सांवलिया सेठ मंदिर में भक्त ने चढ़ाई चांदी की फ्यूल-मशीन

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला निवासी एक व्यवसाई ने मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ के दरबार में ऐसी भेंट दी कि लोग हैरान रह गए. अपनी एक मन्नत पूरी होने पर उन्होंने 56 भोग के साथ चांदी का बनाया हुआ हुआ पेट्रोल पंप भेंट किया.

दरअसल, व्यवसाई के पुत्र ने पेट्रोल पंप लगाने के लिए आवेदन किया था लेकिन कई परेशानियों के चलते सफलता नहीं मिल पाई थी. इस पर उन्होंने सांवलिया सेठ के दरबार में आकर मन्नत मांगी कि उनका इच्छित कार्य पूरा हो जाएगा

तो सांवरिया सेठ को छप्पन भोग के साथ ही चांदी से निर्मित पेट्रोल पंप की छवि भी भेंट करेगा. मन्नत पूरी होने पर परिवारजन चांदी से बने हुए पेट्रोल पंप की छवि लिए डी जे के साथ नाचते गाते नगर का भ्रमण करते हुए ठाकुर जी के मंदिर में पहुंचे.

कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन की संभाग स्तरीय बैठक

सिरोही में कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन संघर्ष समिति महासंघ की संभाग स्तरीय बैठक रोकडिया हनुमान मंदिर परिसर में प्रदेशाध्यक्ष भोपाल सिंह राव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में ठेकेदारों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और कई अहम फैसले लिए गए।

बैठक में सर्वसहमति से भंवरलाल कुमावत को कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन संघ का प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष भोपाल सिंह राव ने बताया कि इस बैठक में ठेकेदारों के सामने आ रही परेशानियों पर चर्चा की गई।  

सिरोही में गणेश मंदिर में चोरी की वारदात

सिरोही जिले की अनादरा थाना क्षेत्र के मालगांव सरहद स्थित गणेश मंदिर में रात करीब 12 बजे अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर के ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सो रहे दंपति पर हमला कर दिया।

महिला को धमकाकर उसकी मारपीट की गई, और उसके गहने छीनकर फरार हो गए। इसके अलावा, चोरों ने मंदिर के भंडारे में रखे पैसे भी ले लिए। घटना की जानकारी मिलने के बाद अनादरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि अब तक चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है, और वह हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article