US: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच एक बार फिर तीखी बयानबाज़ी देखने को मिली है। इस बार टकराव की वजह बना है ट्रंप समर्थित नया बजट विधेयक जिसे ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ नाम दिया गया है।
ट्रंप इसे देश की आर्थिक मजबूती का रास्ता बता रहे हैं, जबकि एलन मस्क ने इसे अमेरिका को आर्थिक बर्बादी की ओर ले जाने वाला बिल करार दिया है।
Table of Contents
US: अमेरिका पर बढ़ेगा कर्ज
मस्क का कहना है कि यह विधेयक रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों दलों की मिलीभगत का नतीजा है, जिससे अमेरिका को भारी कर्ज के दलदल में धकेल दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस तरह की नीतियां देश के भविष्य के लिए खतरनाक हैं और अगर मौजूदा राजनीति इसी तरह चलती रही तो वे ‘अमेरिका पार्टी’ नाम से एक नया राजनीतिक दल शुरू कर सकते हैं।
मस्क का यह इशारा सीधे अमेरिकी दो-दलीय व्यवस्था को चुनौती देने की ओर था।
एलन मस्क सबसे ज्यादा लेते है सब्सिडी
ट्रंप ने मस्क की आलोचना का कड़ा जवाब देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि एलन मस्क जितनी सब्सिडी ले चुके हैं, उतनी इतिहास में किसी एक व्यक्ति ने नहीं ली।
उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी सरकार मस्क को दी जा रही वित्तीय सहायता बंद कर दे, तो टेस्ला, स्पेसएक्स और उनकी अन्य परियोजनाएं बंद हो जाएंगी।
ट्रंप ने तंज कसते हुए कहा कि तब मस्क को अपना बोरिया-बिस्तर समेटकर अपने देश दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा।
51 वोट से पास हुआ बिल
इस बयानबाज़ी के बीच सीनेट में ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर वोटिंग हुई, जहां यह बिल महज़ एक वोट के अंतर से पास हो गया। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने टाई ब्रेकर वोट डालते हुए विधेयक के पक्ष में मतदान किया,
जिससे कुल 51 वोट समर्थन में और 50 वोट विरोध में पड़े। अब यह विधेयक प्रतिनिधि सभा के पास जाएगा।
अमेरिकी राजनीति में हलचल
यह नया विवाद न केवल अमेरिकी राजनीति में हलचल पैदा कर रहा है, बल्कि यह संकेत भी दे रहा है कि मस्क अब केवल एक उद्योगपति नहीं, बल्कि संभावित राजनीतिक चेहरा भी बन सकते हैं।
वहीं ट्रंप के लिए मस्क की बढ़ती राजनीतिक महत्वाकांक्षा एक नई चुनौती बन सकती है।
यह भी पढ़ें: Kazakhstan: चेहरा ढ़कने पर देना होगा जुर्माना, कजाकिस्तान में नकाब हुआ बैन