Mukul Dev Died: सन ऑफ़ सरदार और आर..राजकुमार जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने की है।
बॉलीवुड जगत से एक बहुत ही दुखद और हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल 53 साल के एक्टर मुकुल देव की अचानक मौत हो जाने से सभी लोग सकते में है। एक्टर की मौत की पुष्टि उनकी दोस्त दीपशिखा नागपाल ने सोशल मीडिया पर मुकुल देव संग अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करके की।
एक्टर ने 23 मई की रात को दुनिया को अलविदा कह दिया है,हालाँकि अभिनेता की मौत कैसे हुई इसे लेकर कोई डिटेल्स अबतक नहीं मिल पाई हैं। उनकी मौत की खबर सुन कर उनके दोस्त उनके घर पहुंचे।
Table of Contents
Mukul Dev Died: राहुल देव के भाई थे मुकुल देव
Mukul Dev Died: मुकुल देव बॉलीवुड एक्टर राहुल देव के भाई थे। मुकुल का जन्म नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था, जिसकी जड़ें जालंधर के पास एक गाँव में थीं।
उनके पिता हरि देव, असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस थे, और उन्होंने ही उन्हें अफ़गान संस्कृति से परिचित कराया था। मुकुल के निधन के बाद राहुल देव ने सोशल मीडिया पर बताया कि बीती रात,नई दिल्ली में मुकुल ने आखिरी सांस ली।
24 मई, शनिवार शाम 5 बजे दयानंद मुक्ति धाम में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा। मुकुल अपने पीछे अपनी बेटी सिया को छोड़ गए हैं।
Mukul Dev Died: कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग लेकर बने थे पायलट
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर बनने से पहले मुकुल एक पायलट थे। उन्होंने कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग पूरी की थी और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से ट्रेंड पायलट भी थे, लेकिन उन्हें शुरुआत से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी, इसलिए उन्होंने ग्लैमरस वर्ल्ड की तरफ रुख कर लिया।
TV में काम करके फिल्मों में रखा कदम
मुकुल देव के एक्टिंग करियर की शुरुवात साल 1996 में टीवी सीरियल ‘मुमकिन’ से हुई थी। इसके बाद वो दूरदर्शन के कॉमेडी शो ‘एक से बढ़कर एक’ कहीं दीया जले कहीं जिया’, ‘कहानी घर घर की’ समेत कई सीरियलों में नजर आए और छोटे पर्दे पर अपनी खास पहचान बना ली।
टीवी में नाम कमाने के बाद मुकुल ने फिल्म ‘दस्तक’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा। फिल्म में उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा के किरदार निभाया और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।