Friday, July 4, 2025

Youtuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तानी एजेंट निकली ट्रेवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा, कई देशों में अफसरों संग की ट्रिप, राज़ उगल दिए

Youtuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तानी एजेंट निकली ट्रेवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा, कई देशों में अफसरों संग की ट्रिप, राज़ उगल दिए‘ट्रेवल विद जो’ यूट्यूब चैनल से फेमस हुई व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा की पहचान अब एक जासूस के तौर पर सामने आई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सोशल मीडिया पर घूमने-फिरने की वीडियो बनाने वाली ज्योति को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने खुद माना है कि वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंट के लिए काम करती थी और इसके बदले उसे मोटी रकम और विदेश यात्रा का खर्च दिया जाता था।

2023 में पहली बार पाक गयी थी ज्योति

Youtuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तानी एजेंट निकली ट्रेवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा, कई देशों में अफसरों संग की ट्रिप, राज़ उगल दिएहरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति 2023 में पहली बार पाकिस्तान गई थी। उसी समय उसका संपर्क पाकिस्तानी एजेंसियों से हुआ और उसने देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होना शुरू कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, ज्योति ने कबूल किया है कि वह अब तक तीन बार पाकिस्तान और एक बार चीन जा चुकी है। यही नहीं, उसे इन देशों में VIP ट्रीटमेंट भी मिला था।

दुबई, थाईलैंड जैसे देशों की यात्रा कर चुकी हैं ज्योति

Youtuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तानी एजेंट निकली ट्रेवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा, कई देशों में अफसरों संग की ट्रिप, राज़ उगल दिएज्योति ने इंडोनेशिया, थाईलैंड, दुबई, भूटान, बांग्लादेश और नेपाल जैसे देशों की यात्रा भी की है और वह इनमें से कई ट्रिप्स पर पाकिस्तानी सेना के अफसरों के साथ गई थी।

ये यात्राएं सिर्फ घूमने के लिए नहीं थीं, बल्कि उसके पीछे जासूसी का मकसद भी छिपा था। ज्योति इन ट्रिप्स के दौरान विदेशी लोकेशन से ब्लॉग वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर डालती थी, लेकिन उसके असली इरादे कुछ और थे।

ऑपरेशन सिन्दूर सहित कई ख़ुफ़िया जानकारी ISI को दी

Youtuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तानी एजेंट निकली ट्रेवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा, कई देशों में अफसरों संग की ट्रिप, राज़ उगल दिएवह सोशल मीडिया पर एक चर्चित चेहरा बन चुकी थी।

इंस्टाग्राम पर उसके 1.38 लाख फॉलोअर्स हैं जबकि यूट्यूब पर 3.81 लाख सब्सक्राइबर। इन बड़ी फॉलोइंग का फायदा उठाकर वह सुरक्षाबलों से जुड़ी जानकारी जुटाती थी। उसने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ समेत सेना की कई गुप्त जानकारियां पाकिस्तान को दीं।

खुद पाक से संपर्क की बात मानी

Youtuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तानी एजेंट निकली ट्रेवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा, कई देशों में अफसरों संग की ट्रिप, राज़ उगल दिए।

शुरुआत में ज्योति ने खुद को सिर्फ एक ट्रेवल ब्लॉगर बताया, लेकिन जब पुलिस ने उसके डिजिटल डेटा और ट्रैवल रिकॉर्ड की जांच की तो सच्चाई सामने आ गई। पूछताछ के दौरान वह टूट गई और उसने पाकिस्तान से सीधे संपर्क में होने की बात स्वीकार कर ली।

यह मामला न सिर्फ सोशल मीडिया की आड़ में हो रही जासूसी को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि किस तरह दुश्मन देश नए-नए तरीकों से भारतीय सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं। ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता का परिणाम है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article