Saturday, May 17, 2025

Haryana: “YouTuber ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए की जासूसी, दो बार पाक दौरा, भेजी खुफिया जानकारी”

Haryana: हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई गहन पूछताछ के बाद ये खुलासा हुआ कि वह पाकिस्तान को भारत से जुड़ी गोपनीय जानकारियाँ भेज रही थीं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

‘ट्रैवल विद जो’ यूट्यूब चैनल की संचालिका है ज्योति

Haryana: ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है, जिसके ज़रिए वह भारत और अन्य देशों की यात्रा से जुड़ी सामग्री साझा करती थी। इसी चैनल की आड़ में वह पाकिस्तान से संपर्क में आई और दो बार पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुकी है।

दिल्ली स्थित पाक हाई कमीशन में हुई थी पहली मुलाकात

Haryana: पुलिस पूछताछ में ज्योति ने स्वीकार किया कि 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए जब वह दिल्ली स्थित पाक हाई कमीशन गई थी, तब उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश नामक अधिकारी से हुई। यहीं से उसके पाकिस्तान से रिश्तों की शुरुआत हुई।

पाकिस्तान में खुफिया अधिकारियों से करवाई गई मुलाकात

Haryana: दानिश के कहने पर ज्योति ने पाकिस्तान की दो यात्राएं कीं, जहाँ उसकी मुलाकात अली अहवान नामक शख्स से करवाई गई जिसने उसकी मुलाकात पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों – शाकिर और राणा शहबाज – से भी करवाई। उसने शाकिर का मोबाइल नंबर भी लिया और उसे “जट रधांवा” के नाम से सेव कर लिया ताकि कोई शक न करे।

Haryana: भारत लौटने के बाद भी ज्योति मल्होत्रा इन एजेंट्स से व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपर्क में रही। इसी दौरान उसने कई बार भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारी इन लोगों को साझा की।

देश की सुरक्षा और संप्रभुता को खतरे में डालने का आरोप

Haryana: ज्योति पर भारतीय खुफिया जानकारी साझा करने, पाकिस्तान के घोषित दुश्मन एजेंट्स से लगातार संपर्क रखने और देश की अखंडता व संप्रभुता को खतरे में डालने का आरोप है। दानिश को भारत पहले ही persona non grata घोषित कर चुका है, बावजूद इसके ज्योति लगातार उससे मिलती रही।

अब तक पंजाब-हरियाणा से छह पाक जासूस गिरफ्तार

Haryana: ज्योति की गिरफ्तारी के साथ ही भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एजेंट्स की संख्या बढ़ती जा रही है। पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से अब तक कुल 6 पाकिस्तानी एजेंट्स पकड़े जा चुके हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले को गंभीर मानते हुए जांच तेज़ कर दी है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article