1.कनाडा में जस्टिन ट्रुडो की लिबरल पार्टी फिर से जीती, इस बार मार्क कार्नी बनेंगे नए पीएम। खालिस्तान समर्थक भारत विरोधी वामपंथी है लिबरल पार्टी।
2.पीएम मोदी की सेना के तीनों प्रमुखों के साथ बैठक में सेना को खुली छूट।
3.पीएम आवास में पहली बार हुई पीएम नरेन्द्र मोदी और सरसंघचालक मोहन भागवत की भेंट।
4.जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई को राष्ट्रपति ने नियुक्त किया अगला चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया। 14 मई को शपथ लेंगे 52वें सीजेआई।
5.भारत ने बांग्लादेश में 22 हज़ार करोड़ के 15 प्रोजेक्ट बन्द किए। शेख हसीना सरकार के समय हुए थे समझौते।
6.गुजरात में अवैध बांग्लादेशियों के अतिक्रमण से मुक्त कराया चंडोला तालाब। 70 जेसीबी और 200 ट्रकों ने किया काम।
7.कश्मीर के 87 में से 48 पर्यटन स्थलों को किया गया अनिश्चितकाल के लिए बन्द। पाकिस्तान के कई ट्विटर अकाउंट किए गए सस्पेंड।
8.पश्चिम बंगाल के दीघा तट पर बने नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर का आज लोकार्पण करेंगी सीएम ममता बनर्जी।
9.अक्षय तृतीया आज, देशभर में अबूझ मुहूर्त पर विवाद, गृहप्रवेश, वाहन खरीद आदि की धूम।
10.कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली केपिटल्स को 14 रन से हराया। तीन मैच के बाद मिली जीत।
11.नौशेरा, सुंदरबनी और अख्नूर में पाकिस्तान ने की फायरिंग, भारत दे रहा मुंहतोड़ जवाब
12.घर में तलवारें और चाकू रखें, हिंदुओं से बोले RSS नेता के प्रभाकर
13.जेल में बैठकर जहर उगल रहे इमरान खान, भारत को दी धमकी
14.नितेश राणे के हनुमान चालीसा वाले बयान पर भड़के अबू आजमी
15.रोहित शर्मा ने पत्नी के साथ मनाया 38वां जन्मदिन, केक खिलाकर लगाया गले
16.अपने बचपन के कोच से मिले कोहली, पैर छूकर लिया आशीर्वाद
17.यूपी में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे पाक नागरिकों का ब्योरा जुटा रहीं एजेंसियां
18.वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम समाज का अनोखा विरोध, 15 मिनट के लिए बंद रखेंगे घरों-दुकानों की लाइट
19.पाकिस्तान की गीदड़भभकी पर फारूक अब्दुल्ला का जवाब, तुम्हारे पास न्यूक्लियर पावर है तो हमारे पास उससे पहले से है
20.मदर डेयरी का दूध हुआ महंगा, 2 रुपये बढ़ी कीमत
21.हरियाणा को पंजाब से मिला कम पानी, सैनी ने मान को दिखाया दिल्ली का डर
22.पहाड़ी रास्तों का टीचर निकला पहलगाम हमले का गुनहगार, J&K में है घर
23.अटारी से 6 दिन में वापस गए 786 पाकिस्तानी, आने वालों की संख्या दोगुनी
24.नहीं रहे ‘फैमिली मैन 3’ के एक्टर रोहित बसफोर, झरने में गिरने से हुई मौत! परिवार को हत्या का शक
25.अक्षय तृतीया पर अचानक इतना सस्ता हुआ सोना,95,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास