ये घटना बुधवार की रात नंदीग्राम के सोनाचूरा इलाके की है।इस हमले में कई बीजेपी कार्यकर्ता भी घायल स्थिति में हैं। इस घटना को लेकर पूरे नंदीग्राम में तनावपूर्ण स्थितियां बनी हुई है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक इस घटना में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पश्चिम बंगाल कई जिलों में छठे चरण में वोटिंग होनी है। वोटिंग से कुछ ही दिन पहले नंदीग्राम (Nandigram) में तहलका मच गया है।बुधवार को देर रात एक महिला बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई। सूत्रों की माने तो कम से कम 8 लोग घायल हो गए है। ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर शक के घेरे में है। नंदीग्राम में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता की हत्या के छींटे सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल पर लगे हैं हालांकि अभी तक इस बात पर पुलिस की पुष्टि नहीं की गयी है। घटना सोनाचूरा इलाके में हुई, हमले में कई बीजेपी कारकर्ताओं के घायल होने की भी कभारें सामने आ रही हैं जीमनेसे एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे कोलकाता रेफेर (refer) कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी इस घटना में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बीजेपी के कार्यकर्ता की कैसे हुइ मौत, जानें पूरा मामला
सूत्रों के हवाले से चुनाव प्रचार के दौरान रात में बीजेपी के कार्यकर्ता-समर्थक सोनाचूड़ा के मनसापुकुर बाजार इलाके की रखवाली कर रहे थे। तभी बाइक सवार कुछ गुंडों ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। कथित तौर पर बदमाशों ने रतिबाला जो कि बीजेपी की कार्यकर्ता है उनको निशाना बनाते हुए जमकर हुडदंग मचाया। अपनी मां को बचाने के प्रयास में रतिबाला का बेटा संजय अद्री भी गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है।
नंदीग्राम में तनावपूर्ण स्थितियां बनी
वहां के ग्रामीण लोगों ने जब दंगे – फसाद की आवाजी सुनी और मौके पर पहुंचे तब तक सारे गुंडे वहां से भाग गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत रतिबाला और अन्य कार्यकर्ताओं को नंदीग्राम के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, अस्पताल के डॉक्टरों ने रतिबाला को तुरंत ही मृत घोषित कर दिय। रतिबाला के बेटे की जब हालत गंभीर हो गई तो उसे कलकत्ता रेफेर कर दिया गया। इसके अलावा खबर है कि इस घटना में घायल हुए करीब 7 से 8 बीजेपी कार्यकर्ताओं का नंदीग्राम अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनावपूर्ण स्थितियां बनी हुई हैं।
तृणमूल के दाग पर लगे रातिमाला की मौत के छींटे
इस घटना को लेकर नंदीग्राम के बीजेपी नेता मेघनाद पाल ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘चुनाव से पहले इलाके में दहशत फैलाने के लिए तृणमूल ने यह हमला करवाया है। बता दें कि बुधवार को अभिषेक बनर्जी ममता के भतीजे नंदीग्राम में सभा करने पहुंचे थे। उनकी सभा के कुछ ही घंटों के अंदर भाजपा कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया, वह घृणित है। मैं इस हमले में शामिल लोगों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग करता हूं’।
तृणमूल का दावा बीजेपी के आंतरिक मामलों की वजह से घटी ये घटना
हालांकि इस घटना की जिम्मेदारी तृणमूल कांग्रेस ने नहीं ली है। तृणमूल के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि यह हमला बीजेपी की आंतरिक मामलों के कारण हुआ है। गौरतलब है कि नंदीग्राम विधानसभा तमलुक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। उस लोकसभा सीट पर अगले शनिवार को मतदान होने है। उससे ठीक पहले नंदीग्राम में माहौल गरमा गया।