Wednesday, April 16, 2025

ED Raid At Congress Leader: जयपुर में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ईडी का छापा, 50,000 करोड़ के चिट फंड घोटाले से जुड़ा मामला

ED Raid At Congress Leader: जयपुर के सिविल लाइन्स इलाके में स्थित कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने छापा मारा। सोमवार सुबह करीब 7 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई फिलहाल जारी है। छापेमारी के दौरान ईडी की टीम खाचरियावास के घर के भीतर मौजूद है और कई दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

50,000 करोड़ के चिट फंड घोटाले में नाम

ED Raid At Congress Leader: सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी एक बड़े चिट फंड घोटाले से जुड़ी हुई है, जिसका कुल निवेश करीब 50,000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस मामले में प्रताप सिंह खाचरियावास की भूमिका पर शक जताया गया है। इससे पहले भी ईडी की ओर से उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा गया था, लेकिन अब सीधे उनके घर पर कार्रवाई की गई है।

कांग्रेस समर्थकों में हलचल

ED Raid At Congress Leader: की खबर मिलते ही कांग्रेस समर्थकों और नेताओं में हलचल मच गई। बताया जा रहा है कि खाचरियावास के घर पर कांग्रेस समर्थक पहुंचने लगे हैं। वहीं, पार्टी के अंदर भी इस कार्रवाई को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ नेताओं ने इसे राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया है।

खाचरियावास बोले – “मैं किसी से नहीं डरता”

ED Raid At Congress Leader: ईडी की छापेमारी को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास ने बयान जारी कर कहा कि, “वे (ईडी) अपना काम कर रहे हैं और मैं अपना। मैंने कोई गलत काम नहीं किया, इसलिए मुझे किसी से डर नहीं है। मुझे पहले कोई नोटिस नहीं मिला, सीधे रेड कर दी गई। मैं ईडी की कार्रवाई में पूरा सहयोग कर रहा हूं, लेकिन भाजपा को ईडी का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।”

गहलोत सरकार में रह चुके हैं कैबिनेट मंत्री

प्रताप सिंह खाचरियावास राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। वे कांग्रेस पार्टी के प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते हैं और जयपुर में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article