लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 14 मई वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल करा। आपको बता दें कि 2014 और 2019 के बाद पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ने वाले हैं। वैसे तो नामांकन के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई दिग्गज नेता पीएम मोदी के साथ डीएम के दफ्तर में मौजूद रहे मगर प्रधानमंत्री मोदी ने एक संत को अपना प्रवक्ता बनाया और उसके साथ बैठकर नामांकन किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi files nomination from Varanasi Lok Sabha seat for #LokSabhaElections2024
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath is also present on the occasion. pic.twitter.com/woWNPgqdiG
— ANI (@ANI) May 14, 2024
पीएम के नामांकन के दौरान उनकी बगल वाली कुर्सी पर बैठे महात्मा को आसानी देखा जा सकता है। नामांकन का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, सभी के मन में बस एक ही सवाल था कि आखिर पीएम मोदी के साथ बैठे ये संत हैं कौन? जो पीएम मोदी की ठीक बगल वाली कुर्सी पर बैठे हैं। क्या उनका कद बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं से बड़ा है? यहां तक कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके पीछे बैठे नजर आए।
नामांकन का शुभ मुहूर्त इन ही संत ने निकाला
पीएम मोदी के साथ बैठे के संत कोई और नहीं बल्कि ज्योतिषाचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ हैं। इन्होंने ही पीएम मोदी के नामांकन का शुभ मुहूर्त निकाला था। उन्होंने 14 मई के दिन को पीएम मोदी के नामांकन के लिए शुभ दिन बताया था। बता दें कि ये गंगा सप्तमी का पर्व है। यही वजह है कि गणेश्वर शास्त्री ने नामांकन के लिए 11ः40 का शुभ मुहूर्त निकाला था और इसी समय पर पीएम मोदी ने अपना नामांकन दाखिल किया था।
गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ कौन हैं ?
गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ को भारत का सबसे बड़े ज्योतिषी कहा जाता है। वो ग्रह, नक्षत्र और चौघड़ियों के विद्वान हैं। वैसे तो गणेश्वर शास्त्री मूल रूप से दक्षिण भारत से हैं। मगर अब वो वाराणसी के रामघाट इलाके में गंगा नदीं के किनारे ही रहते हैं। पंडित गणेश्वर शास्त्री के साथ उनके भाई विश्वेर शास्त्री भी वाराणसी में ही उनके साथ रहते हैं।
#WATCH | Varanasi scholar Ganeshwar Shastri Dravid explains about Ayodhya Ram Temple ‘Pran Pratishtha’ mahurat
” This mahurat is as per God’s own will…The ‘Pran Pratishtha’ will take place around 1230pm. There can be no better mahurat than this….” pic.twitter.com/HaHXDUC9H8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2024
राम मंदिर से खास रिश्ता
राम मंदिर, भूमि पूजन से लेकर राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठातक सभी शुभ मुहूर्त ज्योतिषाचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ही निकाले हैं । इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर में लोकार्पण का मुहूर्त निकालने वाले विद्वान भी यही है।