दिल्ली पुलिस को पीसीआर पर सुबह 9 बजे के आसपास दो कॉल आए। ये कॉल आप सांसद स्वाति मालीवाल के नाम से आए और कहा गया कि उन्हें सीएम का पीए बिभव पीट रहा है। दिल्ली पुलिस सीएम आवासपहुंची, लेकिन वहां स्वाति नहीं मिलीं।
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल एक बार फिर सुर्खियों में है।जिसका कारण है दिल्ली पुलिस को किया गयाएक हैरानी वाली फोन कॉल। ये कॉल दिल्ली पुलिस को दो बार आया। कॉलर ने खुद को स्वाति मालीवाल बताया और कहा कि सीएम आवास में उनके साथ मारपीट की जा रही है।ये कॉल सीएम आवास से ही की गई थी। इसके बाद जब पुलिस जांच के लिए पहुंची तो उन्हें मौके पर स्वाति मालिवाल नहीं मिली। खबरों के मुताबिक पुलिस ने इस बात कि पुष्टि कर दी है कि स्वाति मालिवाल ने ही अपने फोन नंबर से कॉल किया था। पुलिस का कहना है कि हम वेरिफाई कर रहे हैं। हालांकि अभी तक उन्होनें इस मामले पर कोई लिखित शिकायत नहीं दी है और ना ही उनका कोई बयान अभी तक सामने आया है।
केजरीवाल के पीए पर मारपीट का आरोप
सूत्रों के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने पुलिस को कॉल करके सीएम केजरीवाल पर अपने पीए से पिटवाने का आरोप लगाया।
ये कॉल उन्हें सुबह 9 बजे के आसपास मिली।कॉलर का कहना था कि ” मैं स्वाति मालीवाल बोल रही हूं और मेरे साथ मारपीट हुई है “। खबरों के मुताबिक ये मारपीट उनके साथ बिभव कुमार ने की है जो कि केजरीवाल के पीए हैं। जब पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची तो उन्हें स्वाति मालीवाल नहीं मिली वो वहां से जा चुकी थी।
प्रोटोकाल के तहत सीएम हाउस में नहीं जा सकती पुलिस
प्रोटोकाल के तहत दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के अंदर नहीं जा सकती थी। पीसीआर कॉल की सच्चाई क्या है, ये पता लगाने में जुटी है. हालांकि, पुलिस को अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है और ना ही इस मामले में अब तक स्वाति मालीवाल का कोई बयान सामने आया है।
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर उठाये सवाल
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, आज सुबह केजरीवाल के घर में स्वाति को पुलिस क्यों बुलानी पड़ी ?
क्या केजरीवाल के पीए बिभव ने स्वाति मालीवाल की पिटाई की ?
क्या मुख्यमंत्री का कार्यालय कोई स्पष्टीकरण देगा ?
ईश्वर करें मुख्यमंत्री के घर में महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई की खबर झूठी हो।’
स्वाति मालीवाल की केजरीवाल के कहने पर नौकर बिभव द्वारा पिटाई
अगर ये सच है तो देश में किसी भी CM हाउस में इतना बड़ा पाप पहले कभी नहीं हुआ
केजरीवाल ने स्वाति को क्यों पिटवाया ?
काश ये खबर झूठ हो
अगर सच है तो हम स्वाति मालविका को अकेला नहीं पड़ने देंगे , न्याय दिलायेंगे pic.twitter.com/5rkEVUj6KH
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) May 13, 2024