Mahakumbh Travel Tips: महाकुंभ का ये पर्व 144 साल बाद आया है। ऐसे में सभी महाकुंभ जाकर त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। तो अगर आप भी वहां जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगी। इन्हें फॉलो करेंगे तो आपको वाहन परशानियाँ नहीं होगी साथ ही भगदड़ जैसी स्थिति में भी आप सुरक्षित रहेंगे।
Table of Contents
आखरी मौके पर परेशानियों से बचने के लिए पहले से बुकिंग्स कर लें
Mahakumbh Travel Tips: महाकुंभ में इस समय करोड़ों में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं है। ऐसे में रुकने की जगह और कैसे ट्रेवल करेंगे यह सब पहले से ही तय कर लें। अपनी सारी बुकिंग्स कर कर लें। आखरी समय पर आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। आपको टिकट मिलने में परेशानी ना हो इसलिए ट्रेन या फ्लाइट की टिकट पहले से बुक करवा लें।
समझदारी से सामान पैक करें
Mahakumbh Travel Tips: बैग में कम ही सामान रखें। कुछ गरम कपडे, आरामदायक जूते, पानी की बोतल, और जरुरत की दवाइयां रखें। ध्यान रखें कि आपको वहां पर क्या चीजों की जरुरत पड़ेगी, मौसम और अपनी जरूरतों के हिसाब से सामान रखे।
महाकुंभ में कब स्नान करें
महाकुंभ में कुछ ख़ास तिथियों होती है जिन पर स्नान करना अच्छा होता है। ऐसी तिथियों की एक लिस्ट तैयार कर लें। और फिर इस हिसाब से जाने की तैयारी करें। ध्यान रखें कि ये महाकुंभ हैं यहाँ हर स्नान का महत्व है इसलिए 25 फ़रवरी तक आप कभी भी महाकुंभ जाने का प्लान बना सकते हैं।
अपने आप को सुरक्षित रखें
Mahakumbh Travel Tips: भारी भीड़ के चलते वहाँ सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहे, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और अपने सामान का भी ध्यान रखें। अगर आप अपने परिवार या ग्रुप से बिछड़ जाते हैं तो उनसे वापस कनेक्ट करने के लिए प्लान बनाकर रखें। भगदड़ के समय किनारा पकड़ लें। ये आपको सुरखित रखेगा। और बैग में पानी की बोतल रखें।
परंपराओं का सम्मान करें
Mahakumbh Travel Tips: महाकुंभ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व का पर्व है। परंपराओं, रीति-रिवाजों और साथी तीर्थयात्रियों को ध्यान में रखें। शालीन कपड़े पहनें, और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
स्वास्थ्य भी ध्यान में रखकर चलें
भारी भीड़ को देखते हुए, अच्छी सेहत बना रखा भी जरुरी है। खुद की सेहत का ध्यान रखने के लिए, हमेशा बोतल बंद या फ़िल्टर किया ही पानी पिएं। मास्क और सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें। गंदे स्टाल्स से खाना न खाएं। खुद के पैक किये स्नैक्स लेकर चलें और वही खाएं।