Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। 8 साल के बाद एक बार फिर से टूर्नामेंट होने जा रहा है। इसका पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। यह मैच कराची, रावलपिंडी, लाहौर में होगा। वहीं भारत के साथ मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि इसका टिकट खरीदा कैसे जा सकता है, तो चलिए आपको बताते हैं।
Table of Contents
Champions Trophy: 28 जनवरी से टिकट हुआ जारी
चैंपियनशिप ट्राफी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि PCB ने 28 जनवरी से ही टिकट जारी कर दिया गया है। वहीं दुबई में होने वाले मैचों के टिकटों की सेलिंग भी 3 फरवरी से शुरू हो गई थी। टिकट को खरीदने के लिए आप चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके बाद साइट को स्क्रॉल करने पर नीचे ही टिकट खरीदने का ऑप्शन मिल जाएगा। वहीं दूसरी तरफ ग्लोबल स्पोर्टस की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी टिकट उपलब्ध हैं।
इतनी है कीमत
वहीं भारतीय टीम के मैचों की बात करें तो वो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। जनरल स्टैंड की एक सीट के लिए 5912 रुपये चुकाने होंगे। प्लेटिनम सीट के लिए 17 हजार 737 रुपये की टिकट है। ग्रैंड लाउंज में बैठकर मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो एक व्यक्ति को 47,300 रुपये देने होंगे। पाक में होने वाले मैंच की टिकट 1 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक है।
यह भी पढ़े: INDIA’S GOT LATENT: सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया रणवीर इलाहाबादिया पर बड़ा फैसला, बोला: दिमाग मे गंदगी भरी है”