Jammu & Kashmir: LOC पर लगातार हो रहे आतंकी गतिविधियों और IEED ब्लॉस्ट की घटनाओं के बीच जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि भारतीय सेना एलओसी पर हो रहे किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिए तैयार है। सिन्हा ने कहा कि सेना आतंकियों को मुह तोड़ जवाब दे रही है। इसके साथ ही आतंकवादी विरोधी जो अभियान चलाये जा रहे है उसमे किसी भी प्रकार की कोई रुकावट नहीं आएगी।
Table of Contents
Jammu & Kashmir: आतंकवाद को मिटाना हमारी फर्स्ट प्रायोरिटी
जम्मू यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पहुंचे। जहां पर उनसे जम्मू में लगातार हो रहे हमलों के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से आतंकवाद को मिटाना हमारी फर्स्ट प्रायोरिटी है। इसको लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जा सकती है। इसके लिए सेना को पहले से दिशा निर्देश दिए गए है कि किसी भी हाल में आतंकवाद पर काबू पाया जाएं और शांति कायम की जाएं। उपराज्यपाल ने कहा कि जवानों के साथ ही पुलिस भी इस मुहिम में पूरी तरह से सहयोग कर रही है।
कई आतंकी घटनाएं आई सामने
बता दें कि पिछले दिनों जम्मू में एक के बाद एक कई आतंकी हमलों की घटनाएं सामने आई थी। जिसमे एक कैप्टन सहित दो सैनिक शहीद हो गए थे। वहीं दूसरी तरफ राजौरी और पुंछ जिलों से भी गोलीबारी की घटनाएं सामने आई थी, जिसमे दो सैन्यकर्मी घायल हो गए थे। जबकि पिछले सप्ताह एक बारूदी सुरंग के विस्फोट में एक जवान घायल हो गया था। वहीं पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन जारी है, लेकिन भारतीय सेना पूरी मजबूती से इसका जवाब दे रही है और सुरक्षा बलों को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।