Ranveer Allahbadia: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में माँ-बाप पर पूछे गए अश्लील सवाल पर ट्रोल होने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांग ली है। उनका कहना है कि वो अपने बयान को किसी भी तरह जस्टिफाई नहीं करना चाहते।
यूटूबर रणवीर इलाहाबादिया ने कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में दिए गए अपने बयान पर हुई कंट्रोवर्सी को लेकर माफी मांग ली है। उन्होंने ऐसा एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा। इसके अलावा उन्होंने शो के मेकर्स से रिक्वेस्ट की है कि वीडियो का विवादित हिस्सा हटा दें जिसमें उन्होंने पेरेंट्स को लेकर कमेंट किया है।
इस वीडियो के निचे रणवीर ने कैप्शन में लिखा- ‘जो मैंने शो पर कहा मुझे वो नहीं कहना चाहिए था, मुझे इसका अफसोस है। मेरा कमेंट न सिर्फ गलत था, बल्कि फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरी क्वालिटी नहीं है, मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं।
Table of Contents
Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी
रणवीर ने कहा, “मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं।” उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि जो कुछ भी हुआ, उसके लिए वे कोई सफाई या स्पष्टीकरण नहीं देना चाहते। रणवीर ने स्वीकार किया कि उनसे व्यक्तिगत रूप से निर्णय लेने में चूक हुई और यह उनकी ओर से सही नहीं था। उन्होंने बताया कि पॉडकास्ट को हर उम्र के लोग देखते हैं, और वे ऐसा व्यक्ति नहीं बनना चाहते जो अपनी जिम्मेदारी को हल्के में ले। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि परिवार उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है, और वे कभी उसका अनादर नहीं करेंगे।
मेकर्स से रणवीर की खास रिक्वेस्ट
Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने ना सिर्फ माफी मांगी, बल्कि भविष्य में इस तरह की गलती ना दोहराने का भी वादा किया। उन्होंने कहा, “मैं वादा करता हूं कि मैं खुद को बेहतर बनाऊंगा।” रणवीर ने वीडियो के मेकर्स से आग्रह किया कि वे वीडियो से असंवेदनशील हिस्सों को हटा दें। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा, “मुझे अफसोस है, और मैं उम्मीद करता हूं कि एक इंसान होने के नाते आप मुझे माफ कर सकेंगे।”
Ranveer Allahbadia: विवाद क्या है?
रणवीर इलाहाबादिया एक विवाद में घिर गए हैं, जिसमें उन्होंने कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में माता-पिता की निजी जिंदगी को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी। इस बयान के चलते सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और मामला बढ़ता गया।
रणवीर के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो के आयोजकों के खिलाफ भी लिखित शिकायत दर्ज की गई है।
Ranveer Allahbadia: मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। डीसीपी (जोन 9) दीक्षित गेडाम के अनुसार, फिलहाल इस पर जांच जारी है, लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।