Monday, January 27, 2025

Air India Express Baggage Allowance: एयर इंडिया ने बैगेज पालिसी में किया बदलाव, बच्चो के साथ सफर करना हुआ आसान

Air India Express Baggage Allowance: एयर इंडिया ने अपनी फ्लाइट्स की बैगेज पालिसी में बड़ा बदलाव करते हुए यात्रियों को 10 किलोग्राम अतिरिक्त बैगेज की सुविधा दी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर आप भी अक्सर एयर ट्रेवल करते है या जल्द ही करने वाले है तो यह खबर आपके लिए। दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हालही में अपने पैसेंजर्स को और अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए एक बड़ी घोषणा की है। जिसके तहत यात्रियों के लिए चेक-इन बैगेज की सीमा को बढ़ाया गया है। यानि अब एयर इंडिया एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्री 30 किलोग्राम चेक-इन बैगेज के साथ 7 किलोग्राम केबिन बैगेज ले जा सकते है।

Air India Express Baggage Allowance: बता दें की पुराने नियमो के अनुसार यात्रियों को सिर्फ 20 किलोग्राम तक ही चेक-इन बैगेज की सुविधा प्राप्त थी। मगर इन बदलावों के बाद, पैसेंजर्स को एक्स्ट्रा 10 किलोग्राम का बैगेज ले जाने की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है। वहीँ इन बैगेज पॉलिसी में हुए बदलाव के तहत यात्रियों को 30 किलोग्राम लगेज के साथ दो केबिन बैगेज भी ले जाने की अनुमति होगी।

मगर इन बैगों का वजन 7 किलोग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए। यह केबिन बैग लैपटॉप बैग, हैंडबैग, बैकपैक या छोटे साइज वाले बैग के रूप में हो सकते है। लेकिन इनका आकर आकार 40 cm x 30 cm x 10 cm से ज़्यादा नहीं होना चाहिए,ताकि जब इनको निचे रखा जाये तो यह आराम से सामने वाली सीट के नीचे फिट हो सकें।

Air India Express Baggage Allowance: बच्चो के साथ सफर करने पर सुविधा

अक्सर जब आप अपने परिवार के साथ ट्रेवल करते है तो सबसे ज़्यादा सामान बच्चो का ही होता है, इसी को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया ने एक फैसला लिया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, छोटे बच्चों के साथ सफर करने वाले परिवारों को एक्स्ट्रा 10KG फ्री चेक-इन बैगेज की सुविधा दी गयी है। यानि यह फैमिलीज़ कुल 47 किलोग्राम तक का वजन ले जा सकेंगे। जिसमे 40 किलोग्राम चेक-इन बैगेज होगा और 7 किलोग्राम केबिन बैग।

कुछ ही फ्लाइट्स में है सुविधा

Air India Express Baggage Allowance: एयर इंडिया एक्सप्रेसवे के इस फैसले के बाद कई लोग खुश है। ऐसे में आप कही घूमने का प्लान बने ले उससे पहले हम आपको बता दे मगर आप को बता दें की यह सुविधा फ़िलहाल सिर्फ भारत से मिडिल ईस्ट व सिंगापुर के बीच इंटरनेशनल फ्लाइट पर लागू होगी। बाकि उड़ानों पर बैगेज पॉलिसी पहले की तरह रहेगी।

यह भी पढ़े : हमास ने 4 महिला सैनिकों को किया रिहा

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article