Delhi Elections 2025: दिल्ली में अब चुनाव सर पर है। ऐसे में बीजेपी के स्टार प्रचारक और गृह मंत्री अमित शाह प्रचार-प्रसार के लिए दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होनें बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी किया। उन्होनें दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होनें कहा कि केजरीवाल तो बस झूठे वादे करते हैं।
Table of Contents
दिल्ली की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमने संकल्प पत्र बनाया – शाह
Delhi Elections 2025: अब दिल्ली चुनाव में कुछ ही समय शेष रह गया है, ऐसे में राजधानी का सियासी माहौल अपने चरम पर बना हुआ है। इस बीच बीजेपी के स्टार प्रचारक शनिवार को दिल्ली पहुंचे और पार्टी का संकल्प पत्र 3 जारी किया।
उन्होनें इसे जारी करती हुए कहा कि हम यहां बीजेपी का आखिरी संकल्प पत्र जारी करने आये हैं। हमारा संकल्प पत्र भरोसे और हम क्या हासिल कर सकते हैं इस बारे में है। उन्होनें कहा कि ये कोई झूठी उम्मीदें नहीं है। 2014 से प्रधानमंत्री जी प्रदर्शन की राजनीती के लिए मंच तैयार करते आ रहे हैं।
हमने सब तरह के मतदाताओं से मुलाकात की है। महिलाएं, युवा, झुग्गी-झोपडी वाले लोग सभी से हम ग्राउंड पर मिले हैं। और हमारा ये संकल्प पत्र दिल्ली की जरूरतों को ध्यान में राजकहते हुए बनाया गया है।
केजरीवाल पर शाह के तीखे बोल
Delhi Elections 2025: केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि वो झूठे वादे करते हैं। वो अपने वादे पूरे नहीं करते और फिर अपना मासू सा चेहरा लेकर आ जाते हैं। उन्होनें कहा था कि वो बांग्ला नहीं लेंगे लेकिन 51 करोड़ को उन्होनें उसकी सजावट पर खर्च दिए। इसका जवाब दिल्ली कि जनता चाहती है। अपने मंदिर, गुरुद्वारे, स्कूल किसी को नहीं छोड़ा सब जगह दुकानें खोल डाली।
दिल्ली में प्रदूषण साफ़ करने के लिए 3 प्रेस कांफ्रेंस के अलावा कुछ नहीं किया
Delhi Elections 2025: अमित शाह ने आगे यमुना को लेकर भी आप को खूब घेरा। उन्होनें कहा कि “आपने कहा था कि यमुना को इतना साफ़ कर दूंगा कि उसमें डुबकी लगाऊंगा। हम इंतजार कर रहे हैं कि आप कब डुबकी लगाएंगे।
दिल्ली में प्रदूषण कम करने के नाम पर तीन बार प्रेस वार्ता करना के अलावा कुछ नहीं किया। आपने बेल से जेल आने पर कहा कि आप पाक तरह साफ़ है लेकिन शायद आप भूल गए कि आप बैल पर बाहर है, आप पर लगे आरोप अभी खत्म नहीं हुए हैं। दिल्ली में सरकार स्कूल तेजी से कम हो रहे हैं। आपने तो ये भी कहा था कि आप दिल्ली को दलित उपमुख्यमंत्री देंगे। लेकिन पिछले 10 साल से आप दिल्ली को वो दे नहीं पाए हैं।