Vitamin C Benefits: आजकल प्रदुषण के जमाने में स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी रखने के लिए कई से पशक तत्वों की आवश्यकता होती है। इन्हीं में से एक है विटामिन सी जो स्किन को ग्लोइंग बनाने में सबसे ज्यादा काम आता है।
Vitamin C Benefits: आज का दौर है। यहां हर किसी को खूबसूरत दिखना है। हर किसी को ग्लोइंग स्किन चाहिए होती है। महिला और पुरुषों दोनों ही इसके लिए कई से प्रोडक्ट्स और घरेलु नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं। बात करें कास्मेटिक की तो इनसे कुछ समय के लिए तो स्किन अच्छी दिखती है लेकीन लम्बे समय तब खूबसूरती लाने के लिए बॉडी में अच्छे पोषक तत्त्व होना जरुरी है। इन पोषक तत्वों को खाने में जरूर शामिल करना चाहिए।
Table of Contents
विटामिन सी सबसे जरुरी
Vitamin C Benefits: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है विटामिन सी। इससे स्किन नैचुरली ग्लो करती है जिससे आप सुंदर दिखते हैं। विटामिन C एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट है। ये फ्री रेडिकल्स से बचाता है और स्किन ग्लोइंग बनता है। आइये आज आपको विटामिन सी के फायदे और वो आहार बताते हैं जिनसे आपको ये विटामिन मिल सकता है।
विटामिन सी के फायदे (Benifits Of Vitamin C)
एंटीऑक्सिडेंट्स: विटामिन सी में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जिसकी वजह से स्किन ग्लो करती है साथ ही चेहरे पर पिम्पल्स, दाग-धब्बे, झुर्रियां जैसी परेशानियां भी दूर होती है।
स्किन टोन में सुधर: विटामिन सी (Vitamin C) स्किन टोन सुधारता है और स्किन को एक तरह का रंग देता है जिससे चेहरा ग्लोइंग दिखने लगता है और चेहरे पर पिम्पल्स की समस्याएं भी कम होती है, इसलिए रोजाना अपनी डाइट में विटामिन सी वाले फूड्स शामिल करें।
कोलेजन प्रोडक्शन: विटामिन सी कोलेजन उत्पन्न करता है जिसकी वजह से स्किन ग्लोइंग और लचीली होती है। इससे उम्र कम दिखती है।
हाइपरपिगमेंटेशन: विटामिन सी हाइपरपिगमेंटेशन कम करता है जिसकी वजह से काले धब्बे या निशान कम दिखते हैं।
विटामिन सी के स्त्रोत
विटामिन सी से भरपूर फल: नारंगी, अंगूर, अमरूद, संतरा, ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, कीवी, अनानास, पपीता
विटामिन सी से भरपूर सब्जियां: पालक, ब्रोकोली, टमाटर, गाजर, शिमला मिर्च, मटर, फूलगोभी, बंदगोभी
यह भी पढ़ें – Aligarh News: ‘कुंभ में लगी आग ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी…’ अलीगढ़ ABVP कार्यालय को मिले पत्र में कई धमकी, जानें