Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यालय में दो पत्र मिले हैं। इन पत्रों में प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ का जिक्र किया गया है। पत्र में लिखा है कि कुंभ में लगी आग एक ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है। साथ ही पत्र में एबीवीपी, आरएसएस और भाजपा के लिए अभद्र टिप्पणी की है। (Aligarh News) यही नहीं पत्र में पाकिस्तान, बांग्लादेश और फलस्तीन के लिए जिंदाबाद और भारत विरोधी बातें लिखी हैं। मामले के बारे में गांधी पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Table of Contents
एबीवीपी, आरएसएस और बीजेपी के लिए अभद्र टिप्पणी
अलीगढ़ के अचल ताल स्थित एबीवीपी कार्यालय के निवासी शैलेंद्र प्रजापति ने थाना गांधी पार्क में इस संबंध में शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि सुबह 8:30 बजे कार्यालय पर आया तो गेट पर दो पत्र चस्पा थे। (Aligarh News) पत्र को खोलकर पढ़ा गया तो उसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, आरएसएस और बीजेपी के बारे में अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया है। पत्र में प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ का जिक्र है। लिखा है कि कुंभ में लगी आग एक ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है।
पत्र में चेतावनी, एएमयू में घुसकर दिखाओ
एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकुर शर्मा के अनुसार एबीवीपी कार्यालय में मिले पत्र में एबीवीपी, आरएसएस और भाजपा को चेतावनी दी गई है कि एएमयू में घुसकर दिखाओ। (Aligarh News) पत्र में महिला व युवतियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। मिले दो पत्रों में कुंभ के बारे में चेतावनी लिखी है कि कुंभ में जो आग लगी वह तो ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है। पत्र में एबीवीपी,आरएसएस और भाजपा के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया है। पत्रों की सूचना पुलिस को दे दी है।
यह भी पढ़ें – Prayagraj Mahakumbh: कैसे पहुंच सकते हैं महाकुंभ, कितनी हैं रेलवे स्टेशन से दुरी