Thursday, December 26, 2024

New Racket Exposed: ईडी ने मानव तस्करी के बड़े रैकेट का किया पर्दाफाश, भारतीय छात्रों को अवैध तरीके से अमेरिका भेजा जा रहा

New Racket Exposed: हाल ही में प्रवर्तन निदेशलय ने मानव तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है, जहां छात्रों के कॉलेज में एडमिशन के बहाने अवैध तरीके से अमेरिका भेजा जा रहा था। अभी फिलहाल ईडी इस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस मामले के ईडी के हाथ कई ऐसी चीजें लगी जिनसे ये साफ पता चलता है कि कई भारतीय संस्थान और कनाडाई कॉलेज मिलकर भारतीय छात्रों को अवैध रूप से अमेरिका भेज रहे है, और मोटा पैसा कमा रहे हैं।

New Racket Exposed: कॉलेज के लिए निकले छात्र, लेकिन कभी पहुंचे नहीं

New Racket Exposed: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें 200 से ज्यादा कनाडाई कॉलेजों का नाम सामने आया है। यह रैकेट मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है, जो भारतीय छात्रों को अवैध तरीके से अमरीका भेजने के लिए काम कर रहा है। आरोपियों ने छात्रों को कनाडा के कॉलेजों में दाखिला दिलवाया, लेकिन असल में ये छात्र कभी कॉलेज गए ही नहीं। उन्हें सीधे कनाडा-अमरीका सीमा पार कराई जाती थी। इस मामले में ईडी ने मुंबई, नागपुर, गांधीनगर और वडोदरा में छापेमारी की और करीब 19 लाख के बैंक खाते फ्रीज कर दिए। कई संदिग्ध documents, डिजिटल डिवाइस और दो वाहन भी जब्त किए गए।

New Racket Exposed: भारत में 3500 से ज्यादा एजेंट ऐसे कर रहे हैं मानव तस्करी का काम

New Racket Exposed: इस पर ED ने जांच तब शुरू की जब गुजरात के डिंगुचा गांव के एक परिवार की बर्फीली ठंडी हवाओं के कारण मौत हो गयी। य परिवार अवैध तरीके से अमरीका पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। इस रैकेट में शामिल संस्थाएं प्रति छात्र 55 से 60 लाख रुपए तक वसूल करती थीं। ईडी की जांच से पता चला है कि हर साल एक संस्था 25,000 छात्रों को और दूसरी संस्था 10,000 से ज्यादा छात्रों को कनाडा के कॉलेजों में भेजती है। हालांकि, इन छात्रों को बाद में अमरीका भेजने का जाल रचा जाता है। पूरे भारत में लगभग ऐसे 3500 एजेंट काम कर रहे हैं, जिनमें से 800 सक्रिय हैं। कनाडा के करीब 112 कॉलेजों ने एक बिचौलिया के साथ और 150 से ज्यादा कॉलेजों ने दूसरे बिचौलिया के साथ समझौते किए हैं। इस रैकेट का मुख्य उद्देश्य भारतीय छात्रों को अवैध रूप से अमरीका भेजना है, जिससे बड़े पैमाने पर धन की वसूली की जा रही है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article