बेलगावी में कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए पोस्टर पर विवाद खड़ा हो गया है। तेलंगाना बीजेपी ने दावा किया है कि इस पोस्टर में भारत का नक्शा बिगड़ कर दिखाया गया है। घटना के बाद भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा।
कर्नाटक के बेलगावी में 26 और 27 दिसंबर को कांग्रेस कार्य समिति यानि (CWC) की बैठक आयोजित की गई है। बैठक से पहले नेताओ के स्वागत में पोस्टर लगाए गए थे। मगर अब इन पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। तेलंगाना बीजेपी ने आरोप लगाया है कि जो पोस्टर लगाए गए हैं, उनमे भारत के नक़्शे को बिगाड़कर दिखाया गया है। इस नक़्शे में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और अक्साई चीन का क्षेत्र गायब है।
कांग्रेस पर सुधांशु का हमला
भाजपा नेताओं ने घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह हरकत स्पष्ट रूप से कांग्रेस के उस गठबंधन को दर्शाती है जो उसने भारत को टुकड़ों में बाटने वाली अन्य ताकतों से कर रखा हैं। कांग्रेस ने पहले भी कई बार भारत के नक्शे को विकृत किया है।
कांग्रेस कर रही राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता
तेलंगाना भाजपा ने एक्स पर एक विकृत पोस्टर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “कांग्रेस की कमीशन विद कलेक्शन मीटिंग के आधिकारिक पोस्टरों में भारत का विकृत नक्शा दिखाया गया है, जिसमें कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया है। कांग्रेस पार्टी अपने संरक्षक सोरोस को खुश करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता से समझौता कर रही है। देश की जनता कांग्रेस को इस देशविरोधी कृत्य का सबक सिखाएगी।”
भारत को तोड़ना चाहती है कांग्रेस: भाजपा
कर्नाटक में भाजपा की स्थानीय निगम पार्षद श्रेया नाकडी ने आपत्ति जताते हुए कहा, “भारत का मुकुट गायब है। यह अब महात्मा गांधी का भारत नहीं, बल्कि सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी का भारत बन गया है।” वहीं, अमित मालवीय ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, “कांग्रेस अब नई मुस्लिम लीग बन गई है और भारत को फिर से तोड़ना चाहती है।”