Who Attempts Suicide More: शादी शुदा महिलाएं या मर्द, कौन करता है ज्यादा आत्महत्याएं? इन दिनों गृहस्थ जीवन स जुड़े सुसाइड के कई मामले सामने आये हैं। क्या आपको पता है सुसाइड के मामलों में शादीशुदा महिलाएं या मर्द किसका नंबर ज्यादा है? चलिए आज जानते हैं इन आंकड़ों के बारे में।
NCRB Suicide Data: हाल ही में बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या करने के बाद इंटरनेट पर सुसाइड के आंकड़ों को लेकर बहस छिड़ी हैं। बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और अपने ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशां होकर आत्मा हत्या कर ली। वो अपनी जिंदगी से इतने ज्यादा परेशान हो चुके थे कि अतुल सुभाष मरने से पहले डेढ़ घंटे एक वीडियो और 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़कर गए हैं।
Who Attempts Suicide More: मर्द या औरत कौन करता है ज्यादा आत्महत्या: आपको बता दें कि बीते कई सालों में पुरुष के आत्महत्या और खासकर शादीशुदा पुरुषों की आत्महत्या के मामले में बढ़ोतरी हुई है। आइये इन आकंड़ों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।
Who Attempts Suicide More: शादीशुदा महिला या पुरुष किसने की ज्यादा आत्महत्या?
Who Attemps Suicide More: देश में अपराधों से जुड़े आंकड़े नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो यानी एनसीआरबी द्वारा आंकड़े जारी किये जाते हैं। बीते कई सालों में इकट्ठे किए गए आंकड़ों के मुताबिक एनसीआरबी की साल 2021 की रिपोर्ट में इस मामले में बताया गया है कि शादीशुदा पुरुषों की आत्महत्या के आंकड़े शादीशुदा महिलाओं से ज्यादा है। साल 2021 में जारी, रिपोर्ट के मुताबिक 81,063 शादीशुदा पुरुषों ने सुसाइड एटेम्पट किया है।
Who Attempts Suicide More: तो वहीं इस दौरान शादीशुदा महिलाओं की संख्या पुरुषों के आधे आंकड़े से भी काम रही। शादीशुदा महिलाओं के आत्महत्या के आंकड़े 28,680 रहे। इन सुसाइड मामलों में जायदातर मामले फाइनेंशियल क्राइसिस, फैमिली डिस्प्यूट, और सोशल प्रेशर सबसे बड़ा कारा रहे हैं। मानसिक दबाव और पारिवारिक जिम्मेदारी के चलते भी पुरुषों ने सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठाया।
आपको चौंका देंगे पिछले पांच साल के आंकड़े
Who Attempts Suicide More: एनसीआरबी की ओर से जारी किए गए पिछले 5 साल के आंकड़े काफी चौंकाने वाले रहे हैं । साल 2018 से लेकर साल 2022 तक के आंकड़े देखे तो, साल 2018 में सुसाइड के कुल 1,34,516 मामले उजागर हुए। इन मामलों में महिलाओं की संख्या 42,391 थी, तो वहीं पुरुषों की संख्या 92,114 तक थी।
Who Attempts Suicide More: साल 2019 की बात करें तो सुसाइड के कुल 1,39,123 मामले सामने आये। इनमें महिलाओं के आंकड़े 41,493 रहे वहीँ पुरुषों के आंकड़े 97,613 रहे।
साल 2020 में सुसाइड के 1,53,052 मामले दर्ज किये गए। इनमें महिलाओं का आंकड़ा 44,498 था तो वहीँ पुरुषों का आंकड़ा 1,08,532 था।
साल 2021 में सुसाइड के कुल 1,64,033 मामले पूरे देशभर में सामने आये। इनमें महिलाओं की संख्या 45,026 थी तो वहीँ पुरुषों की सख्या 1,18,979 थी।
साल 2022 में सुसडे के कुल 1,70,925 कसेस उजागर हुए। इनमें 48,172 महिलाएं थी तो वहीँ 1,22,724 पुरुष थे।
अब अगर इन आंकड़ों का एवरेज निकाले तो 1 महिला की तुलना में 2.44 पुरूषों ने सुसाइड एटेम्पट किया।