Thursday, December 12, 2024

Alcohol Effect In Winter: क्या सच में ठंड में कम चढ़ती है शराब, जान लीजिए सच

Alcohol Effect In Winter: कहा जाता है कि ठंड में शराब का नशा कम चढ़ता है। लेकिन मुद्दा ये है कि क्या ऐसा सच में है? आइये जानते हैं सच।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Alcohol Effect In Winter: सर्दियों में अक्सर लोग गर्मा-गर्म ड्रिंक्स पीना पसंद करते हैं। खासतौर पर सर्दियों में शराब का सेवन बढ़ जाता है। शराब पीने से शरीर में गर्मी बढ़ जाती है, इस कारण लोगों को ये भी लगता है कि इस मौसम में नशा भी काम होता है। या फिर सर्दियों में इसका नशा भी अलग होता है। लेकिन क्या ऐसा सच में है आइये जानते हैं।

शराब कैसे बॉडी पर असर करती है

शराब में एथनॉल केमिकल एलिमेंट होता है जो दिमाग के गामा-एमिनोब्यूटिरिक एसिड (GABA) के रिसेप्टर्स पर असर डालता है। यह तत्व दिमाग के कामकाज को धीमा करता है, जिसकी वजह से नशा महसूस होता है। शराब का नशा व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से अच्छा और फ्रेश फील करवाता है साथ ही नशा के कारण साधारण से ज्यादा आत्मविश्वास और रिलैक्स्ड महसूस करता है।

क्या सच में सर्दियों में काम चढ़ता है नशा?

Alcohol Effect In Winter: ठंड में शराब का नशा कम चढ़ता है या नहीं ये व्यक्ति के सहराब के सेवन पर डिपेन्ड करता है। सर्दियों में ज्यादातर शरीर का मेटाबोलिज्म धीमे होता है और शरीर में गर्मी बनाने के लिए ज्यादा एनर्जी चाहिए होती है। इस स्थिति में शराब का सेवन करने से पहले से ही धीमा मेटाबोलिज्म होता है फिर और रक्त प्रवाह कम हो जाता है। इस कारण ऐसा हो सकता है कि शराब का नशा कम हो जाए। इसके अलावा शराब का किस पर कितना असर होगा ये व्यक्ति के तापमान पर भी निर्भर करता है। अगर आप खुले में ज्यादा ठण्ड में शराब पिएंगे तो शरीर को अपना टेम्परेचर बने रखने के लिए ज्यादा एनर्जी चाहिए होगी। और इसे ध्यान में रखते हुए ये कहा जा सकता है सर्दियों में शरीर का तापमान कम हो जाता है। खासकर अगर आप ठंडे मौसम में बाहर होते हैं, तो शराब के सेवन से आपके शरीर को गंभीर हाइपोथर्मिया हो सकता है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article