Wednesday, December 11, 2024

Rahul And His Anti-India Actions: राहुल और जॉर्ज सोरोस एक हैं, बीजेपी का विपक्ष पर अडानी मामले में पलटवार

Rahul And His Anti-India Actions: अडानी रिश्वत मामला जबसे सामने आया है , विपक्ष तब ही से इसको लेकर भाजपा पर निशाना साधने की कोशिश कर रहा है। अब भाजपा ने इसको लेकर राहुल गाँधी पर पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गाँधी पर आरोप लगाए हैं कि वो अंतराष्टीय ताकतों के साथ भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अदाणी मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को निशाना बनाते हुए कहा था कि मोदी और अडानी एक हैं। इस पर अब भाजपा ने जोरदार पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कि “राहुल गांधी और जॉर्ज सोरोस एक आत्मा हैं, बस उनके शरीर अलग हैं।” पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भारत विरोधी ताकतों के साथ मिलकर देश को अस्थिर करने की साजिश कर रहे हैं और उन्हें जॉर्ज सोरोस और ओसीसीआरपी का हिस्सा बताया। उनका कहना था कि ये दोनों मिलकर भारत के विकास को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

इस आधार पर पात्रा ने राहुल गाँधी पर लगाए आरोप

Rahul And His Anti-India Actions: भाजपा ने दावा किया कि सोरोस की फंडेड संस्था ‘ओसीसीआरपी’ और उसके सदस्यों की राहुल गांधी से करीबी है। उन्होंने ‘ओपन सोसाइटी फाउंडेशन’ के उपाध्यक्ष सलील शेट्टी का नाम लिया, जो भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे। ये कनेक्शन साबित करता है कि राहुल और सोरोस एक ही एजेंडे पर काम कर रहे हैं।

पत्र ओसीसीआरपी के सदस्य और भारत विरोधी पत्रकार मुसफिकुल फजल अंसारी से राहुल गांधी की मुलाकात का जिक्र किया। पत्र यूएपीए मामले में आरोपी और जेल में बंद शरजील इमाम को कथित तौर पर धन मुहैया कराने वाले ओसीसीआरपी सदस्य आनंद मंगले से राहुल की मुलाकात का दावा किया। फ्रेंच अखबार ‘मीडिया पार्ट’ का हवाला देते हुए कहा कि ओसीसीआरपी को जॉर्ज सोरोस की संस्था फंड करती है। यह संगठन भारत विरोधी रिपोर्ट तैयार करता है, जिससे देश की छवि खराब हो।

भाजपा ने विपक्ष पर हमला करते हुए ये भी पूछा कि हमेशा अदाणी, पेगासस और बीबीसी डॉक्यूमेंट्री जैसे मुद्दे संसद सत्र से ठीक पहले ही क्यों उभरते हैं। अब देखना यह है कि ये आरोप देश की राजनीति में नई बहस छेड़ते हैं या फिर सिर्फ राजनीतिक हथकंडा बनकर रह जाते हैं

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article