Iran: ईरान में दो साल बाद हिजाब का मुद्दा फिर गरमा गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो ईरान के तेहरान इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है। जहां पर एक छात्रा के हिजाब न पहनने पर उसे परेशान किया गया औऱ उसके कपड़े फाड़ दिए गए। इससे परेशान होकर छात्रा ने निर्वस्त्र होकर विरोध प्रदर्शन किया है। छात्रा के समर्थन में विरोध- प्रदर्शन की आशंका के चलते सरकार ने तेहरान यूनिवर्सिटी के 13 कॉलेजों को बंद कर दिया है। तेहरान की सड़को पर बसीज फोर्स को तैनात कर दिया गया है।
Iran: 551 लोगों की मौत
वहीं लोगों का कहना है कि मॉरल पुलिस के द्वारा युवती को पीटा गया और उसे जबरन कार में बैठाया गया। बता दें कि हिजाब नहीं पहनने पर 2022 में मॉरल पुलिस की पिटाई से 22 वर्षीय कुर्द महिला महसा अमिनी की मौत हो गई थी। महसा की मौत के बाद महिलाओं ने पर्दे को हटाकर कई महीने तक विरोध प्रदर्शन किया था। जिसमे 551 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं एमनेस्टी ईरान ने छात्रा की तत्काल बिना शर्त रिहाई की मांग की है। संगठन ने छात्रा की रिहाई तक उसे ‘यातना और दुर्व्यवहार’ से बचाने की मांग की और कहा है कि उसे परिवार और वकील से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कट्टरपंथी इस्लामिक सरकार सख्त ड्रेस कोड के लिए हिंसक तरीके अपना रही है।
एमनेस्टी ने की रिहाई की मांग
वहीं दूसरे वीडियो में छात्रा को कैंपस ब्लॉक में सड़क पर चलते हुए दिखाया गया है। इसके थोड़ी देर बाद कई पुलिस अधिकारी एक कार से घटनास्थल पर आते हैं। अधिकारी आक्रामक अंदाज में छात्रा को कार में बैठा देते हैं। हालांकि, यूनिवर्सिटी अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया कि कोई शारीरिक झड़प हुई है। एमनेस्टी ईरान ने छात्रा की तत्काल बिना शर्त रिहाई की मांग की है।