Wednesday, December 25, 2024

Jaipur: प्रेमिका को समझा अमीर, गरीब निकली तो मार दिया

Jaipur के बिंदायका इलाके में 12 अक्टूबर की रात कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हिला कर रख दिया। सुनील कुमार, एक इलेक्ट्रिशियन, अपनी 13 साल बड़ी गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। शुरुआत में सुनील ने अपनी प्रेमिका को अमीर समझा, लेकिन जब पैसों की तंगी सामने आई, तो सुनील का प्यार नफरत में बदल गया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

प्रेमिका की मौत का तमाशा देखता रहा सुनील

और जब प्यार नफरत में बदल जाए तो प्रेमी अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है। वो psychotic हरकतें करने लगता है। सुनील के भी उस रात कुछ ऐसा ही किया। उसने अपनी प्रेमिका को मारने के लिए एक खौफनाक साजिश रची। जब सुनील की गर्लफ्रेंड बाथरूम गई, तो उसने हेयर ड्रायर का तार काटकर बेड पर छोड़ दिया। जैसे ही वो बाथरूम से लौटी और बेड पर लेटी, उसे जोरदार करंट लगा। वो करंट से तड़पती रही और मदद के लिए पुकारती रही, लेकिन सुनील पर लालच की धुन इस कदर सवार हो चुकी थी कि वो अपनी ही प्रेमिका की मौत का तमाशा बालकनी में खड़ा देखता रहा। और जब उसकी प्रेमिका की मौत हो गयी तो उसने बेजान बॉडी को बाथरूम में घसीटकर पटक दिया, ताकि ये हादसा लगे।

पुलिस के दो डंडे और सुनील ने सारा सच उगल दिया

Jaipur: सुबह होते ही उसने अपनी प्रेमिका के फोन से कैब बुक की और फरार हो गया। लेकिन कहते हैं न की कानून के हाथ बहुत लम्बे होते हैं। यहां भी ऐसा ही कुछ हुआ पुलिस की चतुराई ने सुनील की सारी प्लानिंग-प्लॉटिंग पर पानी फेर दिया। जब उसकी प्रेमिका का पोस्टमॉर्टम हुआ तो उसकी मौत का कारण करंट सामने आया और उस ही के पेशे ने उसकी पोल खोलकर रख दी। सुनील एक इलेक्ट्रीशियन था इसलिए जब मौत का कारण करंट सामने आया पुलिस और परिवारजनों का सीधा शक सुनील पर गया। और जब पुलिस ने सुनील से पूछताछ की तो उन अपना जुर्म कबूल लिया। कहते हैं न जब पुलिस की लाठी पड़ती है तो सच अपने आप मुंह से निकल ही जाता है।

और इसी तरह एक so called प्रेम कहानी, लालच और धोखे की भेंट चढ़ गई। सुनील ने जिस रिश्ते की बुनियाद प्यार पर रखी थी, उस ही रिश्ते को पैसों की चाहत ने मौत में बदल दिया। उसकी चालाकी और साजिश ज्यादा देर नहीं चल नहीं पायी, क्योंकि सच चाहे जितना भी छुपा हो, वो एक न एक दिन सामने आ ही जाता है।

जब इंसान सही और गलत का फर्क खो देता है तो क्या होता है

एक बेगुनाह लड़की ने अपनी जान गंवा दी, और सुनील ने अपने पैसो के लालच में अपनी पूरी जिंदगी बर्बाद कर ली। अब सुनील सलाखों के पीछे अपने किये का अंजाम भुगतने का इंतजार कर रहा है। ऐसी घटनाएं हमें ये सोचने पर मजबूर कर देती है कि आखिर क्यों इंसान अपनी expectations और लालच को इतना ज्यादा बढ़ा लेता है कि वो सही और गलत के बीच का फर्क तक खो बैठता है? और जब सही और गलत का फर्क इंसान खो देता है तो वो अपनी और अपने आस-पास वालों की जिंदगी को तबाह कर देता है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article