Iran and Israel War: लेबनान की राजधानी बेरूत में हमलों का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। इजरायल के बेरूत में लगातार तीन चार दिन से बम धमाके हो रहे है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि ड्रोन बिना नजर आएं बेरूत की निगरानी करते है। वहीं सर्विलांस और इंटेलिजेंस इनपुट से इजराइल हिजबुल्ला के ठिकानों को चुनता है। रात को इजराइल एयरक्राफ्ट और ड्रोन से टारगेट को तबाह कर देता है। जिस टारगेट को तबाह किया जाता है वो कुछ औऱ नहीं बल्कि हिजबुल्ला का कमांड सेंटर है और यहां से ही बमबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।
Iran and Israel War: 12 लाख लोगों ने छोड़ा देश
दोनों देशों के बीच जंग जारी है। लेबनान में इजराइली सेना के जमीनी और हवाई हमले बढ़ने से अब तक 3 लाख लोग सीरिया चले गए हैं। लेबनान सरकार के मुताबिक, अब तक 12 लाख लोगों ने देश छोड़ दिया है। लेबनान हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि 24 घंटों में इजराइली हमले में कई लोगों के मौत की खबरें सामने आ रही है। ऐसे में ये जंग औऱ भी भयावाह होते दिखाई दे रहे है। कहीं ये तीसरे WORLD WAR की शुरूआत तो नहीं।
Iran and Israel War: सभी मुसलमानों को एक होने का आवाह्न
वहीं दूसरे तरफ ईरान के सुप्रीम लीडर आयातुल्ला खामेनेई ने हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्ला को याद करते हुए। दुनिया के सभी मुसलमानों को एक होने का आवाह्न किया है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ईरान इस युद्ध में पस्त होता हुए दिखाई दे रहा है और दूसरे देशों से जंग में मदद की गुहार लगा रहा है।
हाशिम को अमेरिका ने घोषित किया आतंकी
बता दें कि इजरायल लगातार ईरान पर हमले कर रहा है। इस हमले में इजरायल ने हिजबुल्ला के चीफ नसरल्ला और नए चीफ हाशिम सफीद्दीन को मार गिराया है, हाशिम को अमेरिका ने 2017 में आतंकी घोषित किया था। वहीं दूसरी तरफ हिजबुल्ला के मिसाइल प्रोडक्शन चीफ महमूद यूसुफ अनीसी को भी इजराइल ने मार गिराने का दावा किया है। ऐसे में इजरायल के हाथ से बाजी निकलती जा रही है और वो दूसरे देशों से मदद की भीख मांग रहे है।