Thursday, November 21, 2024

Delhi: जल्द शुरू हो रही देश की पहली एयर ट्रेन, शटल बसों से मिलेगी राहत

Delhi: जल्द शुरू हो रही देश की पहली एयर ट्रेन, शटल बसों से मिलेगी राहतदिल्ली में देश की पहली “एयर ट्रेन” जल्द शुरु होने वाली है। इस ट्रेन के शुरू होने से शटल बसें से लोगों को राहत मिल जाएगी। देश में बनाई जाने वाली एयरपोर्ट जैसी चीज कभी भी छोटे एरिया में नहीं होती। इनमें अलग-अलग टर्मिनल होते हैं, अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स होते हैं, जो लोगों की जरूरत के हिसाब से बनाए जाते हैं। लेकिन अगर आप दिल्ली एयरपोर्ट से नियमित रूप से आना जाना करते हैं, तो शायद जानते होंगे कि हवाई अड्डे से टर्मिनल्स तक आने में आपका आधा समय चला जाता है, लेकिन इन दिक्कतों से अब जल्द राहत मिलेगी। एयरपोर्ट टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2, 3 के बीच एयर ट्रेन बना रहा है। इससे से यात्रियों को राहत मिलेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Delhi: दुनियाभर के यात्रियों के लिए फ्री

बता दें कि एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक जाने में डीटीसी बसों का इस्तेमाल करना पड़ता था। जिसकी वजह से समय काफी ज्यादा लग जाता था, लेकिन एयर ट्रेन के शुरू होने से ये सफर कुछ ही मिनटों में कवर हो जाएगा। एयर ट्रेन कोई नई चीज नहीं है, ये कई और देशों में पहले से शुरू हो चुकी है और अब भारत में भी इस स्टार्ट किया जाएगा। एयर ट्रेन आमतौर पर दुनियाभर के यात्रियों के लिए फ्री होती है, जो टर्मिनल के बीच चलाई जाती है।

मोनोरेल के रूप में करती कार्य

एयर ट्रेन को ऑटोमेटेड पीपल मूवर भी कहते है। यह एक ऐसा सिस्टम है जो एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल को जोड़ेगा। ट्रेन मोनोरेल के रूप में कार्य करती है, जो यात्री की सुविधा के लिए अधिकतर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चलती हैं। दिल्ली एयरपोर्ट देश का सबसे बीजी एयरपोर्ट है और हर साल यहां करीबन 7 करोड़ से भी अधिक यात्री आवाजाही करते हैं। अगले कुछ महीनों में ये संख्या और बढ़ सकती है। ऐसे में टर्मिनल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ये सिस्टम शुरू किया जा रहा है। बता दें, टर्मिनल 1, 2 और 3 से से कुछ दूरी पर है और अभी यात्री सड़क के रास्ते टर्मिनलों के बीच ट्रेवल करते हैं, जिसमें काफी वक्त लगता है। इसलिए एयर ट्रेन को जल्द से जल्द शुरू करने का फैसला लिया गया है।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article