Sunday, November 24, 2024

Tirupati Mandir: “मंदिरों का नियंत्रण हिन्दू समाज को मिले” तिरुपति विवाद में VHP की मांग

Tirupati Mandir: तिरुपति प्रसादम में जानवरों की चर्बी और फिश ऑइल का इस्तेमाल किये जाने की बात पर विवाद हो गया है। इसी के चलते विश्व हिंदू परिषद के परिषद बजरंग बागड़ा ने सभी मंदिरों और हिन्दुओं के अन्य देवालयों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर इसका नियंत्रण हिंदू समाज को देने की मांग उठायी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तिरुपति मंदिर के विश्व लड्डू में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल हुआ है। इस पर हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है। कई राजनीतिक दाल इसको लेकर आक्रोश जाता चुके हैं। इसी बीच विश्व हिंदू परिषद ने एक बड़ी मांग की है।

VHP ने कहा है कि तिरुपति मंदिर के लड्डू में पशुओं की चर्बी का कथित इस्तेमाल एक असहनीय घटना है। ये हमारे आस्था और धर्म के साथ खिलवाड़ है। उन्होने मांग की है कि आंध्रा पदेश की सरकार सभी हिंदू स्थलों का नियंत्रण हिंदू समाज को सौंप दे।

VHP की मांग क्या है?

VHP के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री बजरंग बागड़ा ने पूरे देश में सभी मंदिरों और हिंदुओं के अन्य देवालयों को हिन्दू समाज को सौंपे देने की मांग की है। वो चाहते हैं कि सरकार इन्हें अपने नियंत्रण से मुक्त कर दे। साथ ही उन्होनें तिरुपति में जिन लोगों ने कथित प्रसाद को अपिवत्र किया है उन पर साथ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

उन्होंने एक वीडियो में कहा कि, “तिरुपति की घटना विश्व हिंदू परिषद के इस विश्वास को और मजबूत बना दिया है। हमारे सभी मंदिरों और हिन्दू स्थलों पर सरकार का नियंत्रण होने के कारण राजनीती का प्रवेश होता है। मंदिरों में (सरकाई नियंत्रण वाले मंदिर) जान बूझकर गैर हिंदुओं को नियुक्त किया जाता है और फिर वो मदिरों में लोगों का धर्म भ्रष्ट करने के लिए ऐसी अपवित्रता करते हैं”।

बजरंग बागड़ा ने आगे कहा कि VHP लंबे समय से मांग करती रही है कि हिंदुओं के मंदिर व अन्य धार्मिक स्थल सरकारी नियंत्रण में ना रहकर हमारे पास रहने चाहिए। उन्होनें हाल ही में तिरुपति में जो हुआ उसे असहनीय और एक घटिया हरकत बताया और कहा कि हिंदू समाज अपनी आस्था पर इस तरह के हमले बिल्कुल सहन नहीं करेगा।

आंध्र प्रदेश सरकार गंभीरता से इस पर विचार करेगी

बजरंग बागड़ा ने कहा के, “हमें पूर्ण विश्वास है कि आंध्र प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार दोनों इस मुद्दे की गंभीरता समझते हुए इस पर गहन विचार करेगी।” उन्होंने तिरुपति लड्डू अपवित्रीकरण मामले की निष्पक्ष जांच और इस कृत्य में शामिल लोगों के लिए सख्त कार्यवाही की मांग की है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article