Haryana Elections 2024: भाजपा ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। जहां कांग्रेस ने 7 गारंटियां पेश की वही बीजेपी ने 20 बड़े वादे किये हैं।
भापजा का ये संकल्प पत्र बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में जारी किया गया है। जहां कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में 7 गारंटियां पेश की है वहीं उसके मुकाबले ने बीजेपी ने 20 बड़े वादे करते हुए हरयाणा के काया संकल्प की बात कही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि साल 2014 में “हमने जो भी वादे किये थे, पूरे भी किये हैं। हमने इस प्रदेश के लिए इतना काम किया है कि मुझे दिल्ली से रोहतक पहुंचे में देश घंटे ही लगे हैं। यही से दिखता है कि बीजेपी ने हरियाणा के लिए कितना काम किया है। इस बार तो रेलवे बजट 9 गुना ज्यादा बढ़ा दिया गया है।
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किये ये 20 बड़े वादे
- शहरी और ग्रामीण शहरों में 5 लाख आवास देने का वादा
- अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण छात्राओं को स्कूटी देने का संकल्प
- 36 बिरादरियों के लिए पूर्ण बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड का गठन किया जायेगा।
- सभी OBC वर्ग के बिजनेसमैन को 25 लाख तक कर्ज का प्रस्ताव
- 24 फसलों की MSP पर की जाएगी खरीद
- सभी हरियाणवी अग्निवीरों को सरकारी नौकरी का वादा
- 2 लाख युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का वादा
- हरियाणा की महिलाओं को 2100 रुपये दिए जायेंगे
- हरियाणा के सभी जिलों में ओलंपिक खेलों की ट्रेनिंग दी जाएगी
- सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस की सेवा फ्री
- DA और सभी पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर मासिक पेंशन में वृद्धि का वादा
- हर घर गृहणी योजना के तहत सभी महिलाओं को 500 रुपये तक सिलिंडर में सब्सिडी
- हरियाणा की OBC और SC के सभी छात्रों को को किसी भी कॉलेज से इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करने पर स्कॉलरशिप
- दक्षिण हरियाणा में इंटरनेशनल लेवल पर अरावली जंगल सफारी पार्क तैयार करने का वादा
- दिल्ली से पानीपत, रोहतक, पलवल, धारूहेड़ा के बीच रैपिड रेल सर्विस की शुरुआत करने का वादा
- केंद्र सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सर्विस एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो की सेवा शुरू करना का वादा
- राज्य के 5 लाख युवाओं के लिए के लिए रोजगार के अफसर और नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना के तहत हर माह stipend देने का वादा
- केंद्र सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण और साथ ही नयी वनडे भारत ट्रेनों की शुरुआत
- हरियाणा को वैश्विक शिक्षा केंद्र बनाकर एडवांस्ड स्किल का प्रशिक्षण देने का वादा
- चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की गारंटी। 70 वर्ष से ज्यादा आयु वालों के लिए 5 लाख तक के फंड की सुविधा