JP Nadda: कांग्रेस के भेजे जवाबी पत्र में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस को खूब खरी खोटी सुनाई है।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था जिसका जवाब हाल ही में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया है। उन्होनें अपने पत्र में कई बातें लिखी है। नड्डा ने अपने पत्र में लिखा है कि राहुल गांधी बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करते हैं। सोनिया गांधी ने तो पीएम मोड़ो को ” मौत का सौदागर” तक कह दिया। उन्होनें ये भी लिखा कि पिछले 10 सालों के कांग्रेस के नेता पीएम को 110 भी अधिक गालियां खुले आम दे चुके हैं।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर खरगे ने लिखा था ये पत्र
बता दें कि ये उसी पत्र का जवाब है को खड़गे ने 17 सितम्बर को पीएम मोदी के जन्मदिन पर लिखा था। पहले उन्होनें पीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी दिर उन्होनें कहा कि मई कुछ बातों पर आपका ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।
JP Nadda: इस पत्र में खरगे ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के राहुल गांधी को आतंकी कहे जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही करने की बात लिखी थी। इसी पत्र का जवाब देते हुए नड्डा ने लिखा कि आपकी कही बातें यथार्त और सत्य दे कोसों की दूरी पर हैं। ऐसा दिखाई देता है कि आप राहुल गांधी द्वारा की गयी करतूतें या भूल गए हैं या तो जानबूझकर नजरअंदाज कर रहे हैं। इसललए मुझे लगा कि आपसे इस बारे में थोड़ा याद दिलाने की जरुरत है।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को कहा चोर
नड्डा ने अपने जवाबी पत्र में लिखा कि “आपके दवरा भेजे लेटर में राहुल गांधी को लेकर बात की गई है, इसलिए मैं वहीं से अपनी बात की शुरुआत करता हूं, जिस व्यक्ति ने अपने पूरे अपने जीवन देश के पीएम समेत पूरी ओबीसी समुदाय को चोर कहकर गाली देने में निकाल दिया हो , जो पीएम के लिए सदा से अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करता रहा हो, जो संसद में पीएम को डंडे से पीटने की बात कह सकता है, जिसकी सोच से पूरा देश वाकिफ है, आप उस राहुल गांधी को सही ठहराने की कोशिश किस मजबूरी के तहत कर रहे हैं।”
सोनिया ने पीएम मोदी को “मौत का सौदागर कहा”
नड्डा ने राहुल के साथ ही उनकी मां सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि ये राहुल गांधी कि मां (सोनिया गांधी )ही थी जिन्होनें पीएम को “मौत का सौदागर” कहकर संबोधित किया था। इस तरह के शर्मनायक बयानों से आपकी पार्टी सदा ही पीएम मोदी को गालियां देती रही है। तब कांग्रेस को शुचिता याद नहीं आयी? राहुल गांधी ने तो खुले आम ये भी कह दिया था कि को पीएम मोदी की छवि खराब कर देंगे।
“कांग्रेस कॉपी-पेस्ट वाली पार्टी है”
नड्डा ने आगे पत्र में लिखा कि कांग्रेस अब कॉपी-पेस्ट वाली पार्टी बनकर रह गयी है। पिछले 10 सालों में कांग्रेस के नेताओं पे पीएम को 110 से भी ज्यादा गालियां दी है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं। उन्होनें तंज कसते हुए कहा कि तब कांग्रेस की डिक्शनरी से शिस्टाचार, मर्यादा, शुचिता, अनुशासन जैसे शब्द गायब हो गए थे? उन्होनें सभी गालियां खरगे को याद दिलाई जो उनकी पार्टी ने बीजेपी को दी थी।
इनका प्रोडक्ट ‘मोहब्बत की दुकान’ और “स्वार्थ सत्ता में डुबी कांग्रेस पार्टी
नड्डा ने जमकर कांग्रेस पर इस पत्र के जरिये जमकर निशाना साधा है। उन्होनें कहा “स्वार्थ सत्ता में डुबी कांग्रेस पार्टी की कथित ‘मोहब्बत की दुकान’ में जो ये प्रोडक्ट बेच रहे हैं वह जातिवाद का जहर है, वैमनस्यता का बीज है, राष्ट्रविरोध का मसाला है और देश के टुकड़े करना के लिए हथोड़ा है”। साथ ही अंत में उन्होनें ये भी लिखा कि उम्मीद करता हूं कि आपको इस पत्र के जरिये अपने सारे सवालों के जव्वाब अच्छे से मिल गए होंगे।